गैलरीट्रेंडिंगमनोरंजन

Pushpa 2 Samantha Dance: क्या पुष्पा 2 में फिर जलवा बिखेर पाएगी सामंथा, आया चौंकाने वाला अपडेट

Pushpa 2 Samantha Dance update news: साल 2021 की ब्‍लॉकस्‍टर फिल्‍म ‘पुष्पा’ में सामंथा ने Allu Arjun के साथ ‘ऊ अंटावा’ गाने में किलर डांस किया था। समांथा और Allu Arjun की केमिस्‍ट्री को खूब पसंद किया गया। लोग आज भी उस आइटम नंबर को नहीं भूल पाए हैं।

Sunny Leone Hot Photos: Sunny Leone की तस्वीरें देख छूट जाएंगे आपके पसीने, धक-धकाने लगेगा जियारा

जिस्म की भूख में सुहाग का कत्ल: LOVER के साथ रंगरलियां मनाते पकड़ाई पत्नी, काली करतूत छिपाने पति की हत्या, जानिए फिर कैसे खुला राज ?

ऐसे में जब ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फिल्म का फर्स्‍ट लुक वीडियो और फिर टीजर रिलीज किया, तो फैंस के मन में यह भी सवाल उठ गया की क्या इसमें सामंथा का जलवा देखने को मिलेगा, इस पर खुद सामंथा रुथ प्रभु चुप्पी तोडी है, आइए बताते हैं क्या कहा है एक्ट्रेस ने।

Pushpa 2 Teaser Latest News: पुष्पा 2 का टीजर 4:05 बजे होगा रिलीज, जानिए कौन है ये धमाकेदार विलेन ?

‘पुष्पा 2’ के पोस्टर और टीजर के बाद लोग इस फिल्म के गाने की रास्ता देख रहे है। पुष्पा का हर गाना आज भी पार्टी की जान बना हुआ है, ऐसे में ‘ऊ अंटावा’ गर्ल को भी लोग मिस कर रहे हैं। सामंथा ने फिल्म में अपनी एंट्री से जुड़ी चर्चा पर ब्रेक लगाते हुए यह साफ कर दिया है की वह अब तक इस पार्ट का हिस्सा नहीं हैं।

Anuppur suicide News: शादी के एक साल बाद पत्नी चली गई मायके, वापस नहीं आने से परेशान पति ने लगा ली फांसी

एक्‍ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्‍म ‘शाकुंतलम’ के प्रमोशन में बिजी हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सामंथा से पूछा गया कि क्या वह ‘पुष्पा 2’ का हिस्सा बनने जा रही हैं? इस पर जवाब देते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा कि नहीं, वह अभी तक फिल्‍म का हिस्‍सा नहीं हैं।

Pushpa 2 की शूटिंग रुकी! डायरेक्टर के इस बड़े फैसले से फैंस हुए उदास

इंटरव्‍यू के दौरान सामंथा से कहा गया कि ‘पुष्पा’ में उन्‍हें खूब पसंद किया गया, इस पर सामंथा ने बीच में ही रोकते हुए कहा, ‘यदि आप मुझसे यह पूछना चाह रहे हैं कि मैं फिल्‍म के सीक्‍वल में हूं या नहीं, तो मेरा जवाब नहीं है। मैं इस फिल्‍म में कोई गाना नहीं कर रही हूं।’

मैं हंसती जरूर हूं, लेकिन जिंदगी से थक हार चुकी हूं: अनूपपुर में 17 वर्षीय लड़की ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, छोड़ा सुसाइड नोट

7 अप्रैल को टीजर हुआ रिलीज

‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने 7 अप्रैल को फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक वीडियो और फिर टीजर रिलीज किया है। इसे देखने के बाद फैंस में फिल्म को लेकर सुगबुगाहट बढ़ गई है। मेकर्स ने अल्‍लू अर्जुन का फिल्‍म से जो नया पोस्टर रिलीज किया है, उसमें वह एक महिला के गेटअप में नजर आ रहे हैं।

बाप के पाप से रिश्ते कलंकित: पिता ने 5 साल की बेटी से किया रेप, पिछले एक साल से साथ रह रही थी बच्ची

यह बहुत हद तक ‘कांतारा’ में दिखाए गए देवी अवतार की तरह है। लोग फिल्म की स्टोरी में आने वाले बदलाव को देखना और जानना चाह रहे हैं।

प्यार में कातिल का खूनी खेल: दिनदहाड़े चाकू मारकर लड़की की हत्या, बहन पर भी अटैक, पढ़िए मर्डर का LOVE कनेक्शन

वहीं रश्मिका के फिल्म के पोस्टर को देख साफ हो गया की श्रोवल्ली के रोल में वही नजर आने वाली हैं। अब देखने की बात यह है की क्या एन मोमेंट में सामंथा के आइटम सॉन्ग की एंट्री होती है की नहीं।

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button