छत्तीसगढ़

Oppo Pad Neo Launched with 8GB RAM 8000mAh Battery Know Price Specs

[ad_1]

Oppo ने आज मलेशिया में कई नए उत्पादों को पेश किया है, जिसमें Reno 11 5G, Reno 11 Pro 5G, Enco Air 3s, Enco Buds 2 Pro और Oppo Pad Neo शामिल हैं। खासतौर पर Oppo Pad Neo मलेशिया में पहली बार आया है। यहां हम आपको Oppo Pad Neo के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में सारी जानकारी दे रहे हैं।

Oppo Pad Neo की कीमत

Oppo Pad Neo मलेशिया में वाई-फाई ओनली और एलटीई वर्जन के साथ सिंगल स्पेस ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। Oppo Pad Neo वाई-फाई ओनली के 6GB+128GB वेरिएंट की कीमत RM 1,199 (लगभग 21,416 रुपये) और 8GB+128GB एलटीई वेरिएंट की कीमत RM 1,399 (लगभग 24,985 रुपये) है। इसके अलावा ग्राहकों को टैबलेट खरीदने पर Pad Neo स्मार्ट केस मुफ्त मिलेगा।

Oppo Pad Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

Oppo Pad Neo में 11.35 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2408 x 1720 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz, पिक्सल डेंसिटी 260ppi, ब्राइटनेस लेवल 400 निट्स तक और स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 86.4 प्रतिशत है। Pad Neo में Helio G99 प्रोसेसर दिया गया है। इस टैबलेट में 6GB या 8GB LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 8,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह टैबलेट एंड्रॉयड पर बेस्ड ColorOS 13.2 पर काम करता है। 

कैमरा सेटअप के मामले में Oppo Pad Neo के रियर में ऑटोफोकस के साथ 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। ऑडियो के लिए इस टैबलेट में डॉल्बी एटम्स सपोर्ट के साथ क्वाड स्पीकर्स दिए गए हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। डाइमेंशन की बात करें तो टैबलेट की लंबाई 255.12 mm, चौड़ाई 188.04 mm, मोटाई 6.89mm और वजन 538 ग्राम है।  

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2024 पेज पर देखें

[ad_2]
Source link

Show More
Back to top button