One dead and two laborers killed after tractor overturns in Gariaband: गिरीश, जगत। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के देवभोग में भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक हमाल की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा देवभोग थाना क्षेत्र में हुआ है। परिवार में मातम पसर गया है।
देवभोग में खाई में गिरा टैक्टर
One dead and two laborers killed after tractor overturns in Gariaband: मिली जानकारी के मुताबिक पीठापारा के किसान ट्रेक्टर क्रमांक सी जी 04 एच पी 9923 से गोहरा पदर खरीदी केंद्र धान बेचने गया हुआ था। लौटते वक्त ट्रेक्टर पीठा पारा के कच्ची मार्ग में सड़क किनारे खाई में गिर गया।
ड्राइवर को हिरासत में लिया गया
One dead and two laborers killed after tractor overturns in Gariaband: इसमें हमाल उपेंद्र ध्रुव उम्र 25 वर्ष की मौके पर मौत हो गई, जबकि मजदूर लीलाम्बर ध्रुव व खुरसिंधु घायल हो गए, जिन्हें देवभोग अस्पताल भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंच पुलिस ने चालक अमर सिंह को हिरासत में ले लिया है।
Sofia Ansari Bold Photos: सोफिया अंसारी की सेक्सी फोटोज लीक, सब कुछ खोल बिकनी में बरपाया कहर
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
One dead and two laborers killed after tractor overturns in Gariaband: थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने कहा कि मामले में चालक को हिरासत में ले कर जांच की जा रही है। वहीं लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दो अन्य लोगों का इलाज जारी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS