नौकरशाहीमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP-CG टाइम्स की खबर का असर: डिंडौरी CEO ने जारी किया नोटिस, इंजीनियर बोला था- अम्रत सरोवर पानी रोकने नहीं, भगाने के लिए बना है

गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में वृहत स्तर में अम्रत सरोवर योजना के तहत तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन कई अमृत सरोवरों का गुणवत्तायुक्त निर्माण नहीं होने के चलते निचले हिस्से से पानी रिसाव हो रहा है। गर्मी से पहले तालाब सूख रहे हैं।

ऐसे ही जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम पंचायत देवरा में लगभग 59 लाख रु की लागत से तालाब निर्माण कराया गया है, जहां से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है. मामले को लेकर उपयंत्री गिरवर डेहरिया से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा था कि अम्रत सरोवर का निर्माण पानी रोकने नहीं, बल्कि पानी भगाने के लिए बनाया गया है।

डिंडौरी में उपयंत्री की मनमानी! कहा- अमृत सरोवर से पानी रोकना नहीं भगाना है मुख्य उद्देश्य, 59 लाख के सरोवर से पानी लीकेज

सीईओ ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

उक्त मामले को लेकर पूर्व में एमपी – सीजी टाइम्स ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुये प्रभारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी गणेश पांडे ने तत्कालीन उपयंत्री गिरवर डहरिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर 3 दिनों के भीतर जवाब देने के निर्देश दिये है।

जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि अम्रत सरोवर का निर्माण पानी रोकने नहीं, बल्कि पानी भगाने के लिए बनाया गया है। यह आपके द्वारा दिया गया जवाब ठीक नहीं है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button