डिंडौरी में उपयंत्री की मनमानी! कहा- अमृत सरोवर से पानी रोकना नहीं भगाना है मुख्य उद्देश्य, 59 लाख के सरोवर से पानी लीकेज
गणेश मरावी,डिंडौरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में वृहत स्तर में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन अमृत सरोवरों का निर्माण कार्य के नाम पर लाखों रुपए का बंटाधार किया जा रहा है। यहां पर उपयंत्री और सहायक यंत्री की मनमानी के चलते निर्माण ऐजेंसी निर्माण में जमकर लापरवाही बरत रही हैं।
एक तरफ सरकार के द्वारा वर्षा काल के समय के पानी को रोकने, किसानों के खेतों में सिंचाई का साधन बनाने समेत कई उद्देश्यों को लेकर अमृत सरोवर के तहत तालाब निर्माण करा रही है, लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते गुणवत्ताविहीन कराया जा रहा है।
मापदंड को दरकिनार कर कराया गया निर्माण
जनपद पंचायत डिंडौरी के ग्राम पंचायत देवरा में अमृत सरोवर याजना के तहत लगभग 59 लाख रुपए की लागत से तालाब निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन उक्त तालाब के निचले हिस्से से लगातार पानी लीकेज हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिनों पहले तालाब में पानी का भराव था, उस समय तेज धार से पानी लीकेज हो रहा था। तालाब से लगातार पानी रिसाव के चलते पानी कम हो गया है। उन्होंने बताया कि नींव को सही तरीके से नहीं दबाया गया है। जिसके कारण पानी लीकेज हो रहा है। इसी तरह पानी का रिसाव होता रहेगा तो आने वाले समय में तालाब सूख जाएगा।
वेस्टवीयर का घटिया निर्माण
उक्त तालाब से अधिक पानी की भराव होने के कारण पानी की निकासी के लिए वेस्टवीयर निर्माण कराया गया है, लेकिन वेस्टवीयर की घटिया निर्माण कराने के चलते क्षतिग्रस्त हो रहा है।
अमृत सरोवर से पानी रोकना नहीं, पानी भगाना ही उद्देश्य- उपयंत्री
इस मामले को लेकर जब उपयंत्री गिरवर सिंह डेहरिया से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर का निर्माण पानी रोकने के लिए नहीं बलकि पानी भगाने के लिये ही बनाया जा रहा है। अब ऐसे में सवाल उठ रहा है कि उक्त नाला में तालाब निर्माण कराने से पहले पानी नहीं रूक रहा था।
जल्द ही निर्माण स्थल जाकर देखूंगा- कार्यपालन यंत्री
इस मामले को लेकर आरईएस विभाग के कार्यपालन यंत्री राजेंद्र सिंह धुर्वे ने कहा कि उपयंत्री के द्वारा पानी भगाने की जो बात कही गई है वह गलत है। मैं जल्द ही निर्माण स्थल जाकर देखूंगा, साथ ही जो भी गड़बड़ियां होगी उसे सुधार कराया जाएगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS