पुलिस थाना बकावंड, जगदलपुर।
– फोटो : संवाद
विस्तार
छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक युवक ने पड़ोस में रहने वाली महिला की हत्या कर दी। आरोपी का महिला को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसके चलते रविवार को वह महिला के घर में घुस गया और कुल्हाड़ी से सिर पर एक के बाद एक तीन वारकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। वारदात करपावंड थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बेलकुटी करहाभाटा निवासी बासमती (55) का घर से करीब 200 मीटर दूर रहने वाले मनुराम कश्यप से जमीन को लेकर कई सालों से विवाद चल रहा था। इसको लेकर दोनों परिवारों में अक्सर झगड़ा भी होता था। बताया जा रहा है कि रविवार को बासमती अपने घर के आंगन में इमली फोड़ रही थी। आरोप है कि मनुराम पीछे से कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा और सिर पर वार कर दिया।