श्यामाचरण शुक्ल को श्रदांजलि देते महापौर एजाज ढेबर
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित श्यामाचरण शुक्ल की 17वीं पुण्यतिथि पर उन्हें आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में श्रद्धांजलि दी गई। रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर ने महादेवघाट स्थित श्यामाचरण शुक्ल की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्हें नमन करते हुए आदरांजलि अर्पित की।
मेयर ने इस दौरान कहा कि श्यामाचरण शुक्ल के बताए गए मार्ग पर हम सबको चलना चाहिए। उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को याद किया गया। कहा कि उनेक विचार आज भी प्रासंगिक है।
ये रहे मौजूद
पुष्पांजलि कार्यक्रम में राजिम विधायक अमितेश शुक्ल, रायपुर नगर पालिक निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, एमआईसी सदस्य सुन्दरलाल जोगी, माधवराव सप्रे वार्ड के पार्षद वीरेन्द्र देवांगन सहित गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।