Kolkata: ममता बनर्जी की पीएम से अपील सौरव गांगुली को लड़ने दें ICC का चुनाव

Publish Date: | Mon, 17 Oct 2022 04:14 PM (IST)
Kolkata: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब सौरव गांगुली के मुद्दे को उठाना शुरु कर दिया है। सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को बीसीसीआई अध्यक्ष पद के दूसरे कार्यकाल से ‘‘वंचित” किये जाने पर वह आश्चर्यचकित हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह कर रही हैं ताकि गांगुली को कम से कम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के प्रमुख पद का चुनाव लड़ने की अनुमति मिले। आपको बता दें कि 20 अक्टूबर को ICC चेयरमैन के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने का आखिरी दिन है।
I request PM to make sure Sourav Ganguly must be allowed to contest ICC election. He’s a popular figure which is why he is being deprived. Request GoI not to take a decision politically, but for cricket, sports…He is not a political party member: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/mXmqWrX2rM
— ANI (@ANI) October 17, 2022
सौरव गांगुली के नाम पर राजनीति
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली दूसरे कार्यकाल के लिए बोर्ड के प्रमुख के रूप में बने रहना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई की आंतरिक राजनीति की वजह से उन्हें मौका नहीं दिया गया और उनकी जगह 1983 की विश्व कप विजेता टीम के नायक रहे रोजर बिन्नी को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष बनाया जा रहा है। सौरव गांगुली को मौका ना दिये जाने पर ममता बनर्जी ने अपनी नाराजगी जाहिर की है। इसकी वजह ये भी है कि बीसीसीआई से बीजेपी के अन्य नेताओं जैसे अमित शाह के बेटे जय शाह और अनुराग ठाकुर के भाई अरुण धूमल को दुबारा मौका दिया गया है। कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला को भी दुबारा उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
उधर प्रदेश बीजेपी ने इसे राजनीति स्टंट बताते हुआ मांग की है कि पश्चिम बंगाल सरकार पहले अपने राज्य में सौरव गांगुली को महत्व दे और उन्हें प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया जाए। अभी शाहरुख खान प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर हैं।
Remove Shah Rukh Khan & make Sourav Ganguly the brand ambassador of West Bengal. If Mamata Banerjee wanted to extend Sourav Ganguly’s tenancy then she should’ve made him brand ambassador of WB. Don’t do politics in sports. PM Modi stays out of these things:WB LoP Suvendu Adhikari pic.twitter.com/tz7ktxv2gf
— ANI (@ANI) October 17, 2022
Posted By: Shailendra Kumar