
Chhattisgarh Balrampur bus accident 3 people died: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कंठी घाट पर गुरुवार दोपहर बारातियों से भरी तेज रफ्तार बस खाई में गिर गई। हादसे में 3 बारातियों की मौत हो गई, जबकि महिलाओं और बच्चों समेत 63 लोग घायल हो गए। वहीं गंभीर रूप से घायल 7 बारातियों को मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर किया गया है। घटना बलरामपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार शंकरगढ़ के बेलकोना निवासी गुंजन रात के बेटे सुनील की शादी झारखंड के बरगढ़ में तय हुई थी। गुरुवार को करीब 70 से 80 ग्रामीण बस में सवार होकर बारात के लिए निकले थे। इसी बीच चांदो थाना क्षेत्र के कंठी घाट पर बस अनियंत्रित होकर खाई से लुढ़क कर दूसरी सड़क पर जा गिरी।

तीन यात्रियों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल
हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार महिला महंती पति हेमंत (27) और मंदुर पिता सीताराम (18) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों बस के अंदर दब गए। पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को उठाकर उन्हें बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही चांदो पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को चांदो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

बलरामपुर पहुंचते ही ममेश बड़ा (12) की मौत हो गई। बच्चा गोपालपुर से शादी में आया था। 7 लोगों की हालत गंभीर, अंबिकापुर रेफर हादसे की सूचना मिलते ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा समेत प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। सीएस डॉ. शशांक गुप्ता, सीएमएचओ डॉ. बसंत सिंह समेत डॉक्टरों की पूरी टीम घायलों का इलाज करने में जुट गई।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS