MP News: BJP नेता के भाई ने ASI का अपहरण किया, रफ ड्राइविंग पर कार पकड़ी तो इसी में डालकर ले गया
बीजेपी नेता का भाई और एएसआई
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सागर जिले में बीजेपी नेता के भाई ने कार से एएसआई को अगवा कर लिया। सायरन बजाते हुए नशे में रफ ड्राइविंग करने पर उसकी कार को पुलिस ने पकड़ा था। एएसआई कार को थाने ले जाने के लिए ड्राइवर की बाजू वाली सीट पर बैठे। इतने में आरोपी ने उन्हें कार के अंदर धक्का देते हुए कार आगे बढ़ा दी। रास्ते में कार में एएसआई को पीटा और धमकाया कि 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। गोदाम में बंदकर कोड़े मारने की भी धमकी दी। पुलिस की अलग-अलग टीम ने कार का जब पीछा किया, तो आरोपी एएसआई को छोड़कर फरार हो गया।
बता दें कि घटना गौरझामर थाना इलाके में 10 जनवरी की रात की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, शासकी कार्य में बाधा डालने, SC/ST समेत अन्य धाराओं में केस किया है। आरोपी की कार बरामद कर ली गई है, लेकिन उसका पता नहीं चल सका है। पुलिस की अलग-अलग टीम ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 11 जनवरी को उसके गांव बरकोटी और सागर शहर में दबिश दी है।
आरोपी बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी का भाई…
गौरझामर पुलिस के अनुसार 10 जनवरी की रात 8.15 बजे हल्लू उर्फ चंद्रहास सिंह दांगी निवासी बरकोटी थाने में अपनी गाड़ी लेकर आया था। आरोपी बीजेपी नेता राजकुमार बरकोटी का भाई है। बसें भी चलवाता है। कार (एमपी 15 सीबी 1044) में सायरन लगा है। वह सायरन बजाते हुए तेजी से बस स्टैंड की ओर चला गया। इसके बाद वह सड़कों पर सायरन बजाते हुए कार लहरा रहा था। पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
गौरझामर थाने में पदस्थ ASI रामलाल अहिरवार कार थाने ले जाने के लिए उसमें सवार हुए, तो हल्लू तेजी से कार आगे बढ़ाकर ले गया। रास्ते में उसने ASI से मारपीट भी की। पुलिस टीम ने पीछा किया तो आरोपी कार रास्ते में छोड़कर भाग गया। देवरी SDOP पूजा शर्मा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सायरन बजाते हुए सड़कों पर दौड़ा रहा था कार…
ASI रामलाल अहिरवार ने बताया कि हल्लू उर्फ चंद्रहास दांगी थाने में अपनी कार से आया। वापस जाते समय कार पर लगा सायरन बजाते हुए बस स्टैंड की ओर चला गया। वहां से लौटकर फिर थाने के सामने से सायरन बजाते हुए निकला। थाना प्रभारी ने देखने के लिए कहा। इस पर मैं साथी ASI चंद्रभान पांडेय, आरक्षक प्रवेश और प्राइवेट ड्राइवर पुष्पेंद्र के साथ गाड़ी लेकर पहुंचा, तो अतिशय ढाबे के पास कार खड़ी मिली। कार में सवार हल्लू से सायरन के संबंध में पूछताछ करने लगा। उसने कहा- मैं कार थाने में खड़ी कर देता हूं। मुझे धक्का देकर गाड़ी में बैठाया और कार लेकर थाने की ओर बढ़ा।
लेकिन, उसने कार थाने में नहीं रोकी और सीधे चरगुवां तिगड्डा होते हुए कार लेकर भागा। इस दौरान रास्ते में आरोपी ने मुझे धमकाया। बोला कि थाने के स्टाफ को देख लूंगा। कल एक भी नहीं रहेगा। तुझे गोदाम में बंद करके कोड़े मारूगा और 10 की 10 गोलियां उतार दूंगा। बरकोटी में आरोपी ने मारपीट की और मुझे गाड़ी से उतारकर भाग गया। इतने में पुलिस की गाड़ियां मौके पर आ गई।
आरोपी की तलाश में बरकोटी, सागर शहर, मकरोनिया में दबिश…
गौरझामर थाना प्रभारी ब्रजमोहन कुशवाहा ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके गृहगांव बरकोटी में दबिश दी। लेकिन, उसके वहां से सागर शहर भागने की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस टीमों ने सागर के मकरोनिया इलाके में स्थित आरोपी के मकान पर दबिश दी। वहां भी वह नहीं मिला।