Global Investors Summit 2023:छह लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश आएगा मध्य प्रदेश में
बुधवार से शुरू होगी इन्वेस्टर्स समिट
– फोटो : SOCIAL MEDIA
विस्तार
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। इन दो दिन में समिट में भाग लेने आए उद्योगपतियों ने मध्य प्रदेश में निवेश का वादा भी किया है। सरकार को उम्मीद है कि छह लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश होगा। आईटी, फूड प्रोसेसिंग, सोलर एनर्जी, टूरिज्म सहित अन्य सेक्टरों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के दौरान कई उद्योगपतियों ने निवेश करने की बात कही। बुधवार को मंच से ही एक लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए।
अदाणी समूह बड़वानी,देवास में लगाएगा प्लांट
अदाणी समूह ने 60 हजार करोड़ के निवेश की घोषणा की है। समूह ने जो प्रस्ताव सरकार को सौंपा है। उसमें पम्पड वाटर स्टोरेज प्रोजेक्ट में 13 हजार करोड़ का निवेश किया जाएगा। इसके तहत देवास जिले में 670 मेगा वॉट, बड़वानी में 1100 मेगावॉट का प्लांट लगाया जाएगा। रिलायंस ने 40 हजार करोड़ और आदित्य बिड़ला समूह ने 15 हजार करोड़ की घोषणा की। तीनों कंपनियां पहले से मध्य प्रदेश में अपना कारोबार कर रही है।
मेघनगर में पांच हजार करोड़ का प्लांट
कृष्णा फॉस्केम लिमिडेट के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। कंपनी ने झाबुआ जिले के मेघ नगर में 200 हेक्टेयर भूमि पर खाद का प्लांट बनाने की पेशकश की है। कंपनी पांच हजार करोड़ का निवेश करेगी। प्लांट में अमोनिया, यूरिया व अन्य उर्वरक उत्पाद बनाए जाएंगे।
गुरुवार को होगी वन टू वन मिटिंग
मुख्यमंत्री गुरुवार को ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नार्वे के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा नेटलिंक स्ट्रेटेजिक साल्यूशन कंपनी के एमडी अनुराग श्रीवास्तव से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा इंडिगो एयरलाइंस कंपनी, जेएलएल इंडिया,दिल्ली, टेक्समो पाइप्स प्रा.लि, राजस्थान की कंपनी कृष्णा फास्केम, नर्मदा शुगर कंपनी के कर्ताधर्ताओं से मिलेंगे।