MP News: बांधवगढ़ का बाघ घुस आया पास के गांव में, रोकने के लिए हाथियों का दस्ता तैनात


टाइगर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में लगातार बाघों की संख्या बढ़ती हुई नजर आ रही है। ऐसे मे उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे उरदना में बाघ घुस आया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
दरअसल, यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से लगे मानपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम उरदना का है। सोमवार सुबह एक बूढ़ा बाघ वहां घुस आया है। बाघ के आने के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। गांव के लोग बाघ को गांव से दूर भगाने के प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, बाघ के यहां आने की जानकारी मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने हाथी दल को वहां भेजा है। इस दल में तीन हाथी और कई कर्मचारी शामिल हैं। यह दल जंगल से लगे उदरना गांव के बाहरी हिस्से में तैनात हैं। बताया गया है कि बाघ ने अभी तक किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है।
नौगांवा के आसपास सक्रिय था बाघ
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन के सूत्रों के अनुसार यह बाघ करीब एक महीने से नौगांवा ग्राम के आसपास सक्रिय था। यह बाघ लोगों को कई बार दिखा भी है। सोमवार सुबह यही बाघ जंगल से होता हुआ ग्राम उदरना पहुंचा। खेत की तरफ जा रहे लोगों ने सुबह इसे देखा तो वे घबरा गए। डर की वजह से लौट आए। कुछ लोगों के साथ ग्रामीण गांव के उस हिस्से में पहुंचे, जहां बाघ दिखा था। बाघ गांव और जंगल की सीमा के बीच झाड़ियों में छिपा बैठा था।
वन विभाग का अमला तैनात
गांव के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वन विभाग के अमले को भी तैनात किया गया है। हाथी दल भी इसमें मदद कर रहा है। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। बाघ को जंगल में खदेड़ने के प्रयास में जुट गए हैं। शाम तक बाघ को जंगल में नहीं खदेड़ा जा सका था। वन विभाग के कर्मचारी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हैं।