

छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के राजभवन मार्च पर छत्तीसगढ़ बीजेपी के सह संगठन प्रभारी नितिन नबीन ने हमला बोला है। मामले में कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाए हैं। उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहा कि वह अपने भ्रष्टाचार को दबाने और आत्मरक्षा में ये सब कर रही है। उनके राष्ट्रीय नेता बेल पर हैं और छत्तीसगढ़ में सरकार के अधिकारी जेल में हैं।
उन्होंने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास इस भ्रष्ट सरकार के ताबूत की आखिरी कील साबित होगी। जनता सबसे बड़ी पंचायत (विधानसभा चुनाव) में पहुंचकर भूपेश सरकार से अपने आवास का हिसाब मांगेगी। 15 मार्च को पीएम आवास में हुई गड़बड़ी को लेकर बीजेपी विधानसभा का घेराव करेगी।
15 मार्च को होगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का घेराव
इससे पूर्व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों का हक छीन रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान प्रदेश के 20 लाख पात्र लोगों को नहीं मिले। ऐसे लोगों की आवाज बुलंद करने के लिए 15 मार्च को पूरे प्रदेश से लोग रायपुर में एकत्र होंगे और विधानसभा का घेराव किया जाएगा।