जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में SI की गंदी बात: महिला को फोन लगाकर करता था आपत्तिजनक बातें, एसपी ने एसआई को किया निलंबित

he used to call a woman and talk objectionable things – SP suspended SI: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कोतवाली थाने में पदस्थ एसआई रमन भील को एक महिला से फोन पर आपत्तिजनक बातें करना महंगा पड़ गया। महिला की शिकायत के बाद हुई प्रारंभिक जांच में एसपी ने एसआई भील को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है।

दरअसल, एसआई रमन भील को कोतवाली थाने से विदा कर पुलिस लाइन भेज दिया गया। मुरैना शहर में रहने वाली एक महिला ने शिकायत की थी कि एसआई रमन भील उसे फोन पर परेशान करता है. वे फोन पर आपत्तिजनक बातें करते हैं।

आपत्तिजनक भाषा में महिला से की बातें

शिकायत के साथ महिला ने एसपी को एक ऑडियो भी सौंपा, जिसमें एसआई भील महिला से आपत्तिजनक भाषा में बात कर रहा है। इस मामले में एसआई को सस्पेंड कर दिया गया है।

पहले भी कर चुके हैं ऐसी हरकत

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, करीब डेढ़ साल पहले जब रमन भील माता बसैया थाने में पदस्थ थे, तब एक महिला ने इसी तरह की शिकायत की थी, तब भी एसआई भील को थाने से हटा दिया गया था और एक जांच की गई।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button