गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में 10 एकड़ सरकारी जमीन को बिना कब्जा और अवैध तरीके से पट्टा बनाकर दे दिया। गरियाबंद कलेक्टर ने पटवारी और अन्य 3 लोगों पर FIR दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। पटवारी गौतम गुप्ता ने खेल किया है, जो अब कनूनी रडार में आ गया है।
गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने बडे़-झाड़ के जंगल मद की शासकीय भूमि को षड़यंत्रपूर्वक भू-अभिलेखों में अनाधिकृत रूप से भूमि स्वामी मद में दर्ज कराकर खरीदी बिक्री करने पर एसडीएम गरियाबंद को पटवारी गौतम गुप्ता और 03 व्यक्तियों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के लिए नायब तहसीलदार गरियाबंद को आदेश दिए हैं।
ग्राम पारागांवडीह के ग्रामीणों ने कलेक्टर को जन-चौपाल के दौरान ग्राम पारागांवडीह तहसील गरियाबंद में स्थित 10 एकड़ शासकीय बडे़-झाड़ के जंगल मद की भूमि को बिना किसी न्यायालयीन आदेश के भूमि स्वामी हक मे दर्ज किए जाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया था, जिसे कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए एसडीएम के माध्यम से नायब तहसीलदार से जांच कराया गया।
जांच में पटवारी गौतम गुप्ता द्वारा ग्राम पारागांवडीह में स्थित शासकीय बडे़ झाड़ के जंगल मद भूमि खसरा नंबर 22 रकबा 2.02 हेक्टेयर को अवैधानिक रूप से परमानंद पिता कलाकार के नाम पर और खसरा नंबर 24 रकबा 2.02 हेक्टेयर को रबीराम पिता दसमत के नाम पर भूमि स्वामी हक में दर्ज किया जाना पाया गया।
इस कारण उक्त भूमियों को शासकीय मद में दर्ज किए जाने के लिए आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा पटवारी गौतम गुप्ता द्वारा ग्राम पारागांवडीह के प्रभार मे नहीं रहते हुए भी शासकीय बडे़-झाड़ के जंगल मद भूमि खसरा नंबर 24 रकबा 2.02 हेक्टेयर को बिक्री के लिए प्रस्तावित किया।
उक्त शासकीय मद की भूमि को विक्रेता रबीराम और खरीदार हबीब भाई और गुलाम मेमन ने रजिस्ट्री कराया है, जिस पर पटवारी गौतम गुप्ता सहित अन्य 03 व्यक्तियों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज किये जाने के लिए आदेश दिए गए हैं।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS