MP में नर्मदा दर्शन कर लौट रहे 2 युवक की मौत: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो दोस्तों ने तोड़ा दम
Two people died in road accident in Jabalpur: मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में नर्मदा दर्शन कर लौट रहे बाइक सवार तीन दोस्तों को कार ने टक्कर मार दी। तीनों दोस्तों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।
सीएसपी गोरखपुर एचआर पांडे ने बताया कि सतना निवासी कृष्णा कुशवाह अपनी पल्सर बाइक से जबलपुर के यादव कॉलोनी निवासी मुकेश रायकवार (24) और अभिषेक कुशवाह (21) के साथ नर्मदा दर्शन के लिए गौरी घाट गए थे। वे नर्मदा दर्शन कर सुबह करीब 4 बजे मोटरसाइकिल से लौट रहे थे।
कंटगा चौराहे के पास एक अज्ञात कार चालक ने तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। कार की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों दोस्त सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।
शुरुआती जांच के बाद डॉक्टर ने मुकेश और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात कार के संबंध में जांच की जा रही है। घटना के वक्त तीनों युवक हेलमेट नहीं पहने थे।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS