इंग्लिश नहीं पढ़ पाने पर टीचर ने चौथी की बच्ची को पीटा: सिर से बाल खींचकर उखाड़े, परिजनों ने की अधिकारियों से शिकायत
Teacher beats fourth class student in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सरकारी स्कूल में अंग्रेजी न पढ़ पाने पर एक शिक्षक ने चौथी कक्षा के छात्रा की पिटाई कर दी। महिला टीचर ने बच्ची का सिर पकड़ कर खींचा, जिससे उसके बाल उखड़ गये। 9 साल की बच्ची के परिजनों ने मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत की। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
दरअसल, मामला आमला ब्लॉक के खेड़ली बाजार प्राथमिक विद्यालय का है। लड़की के पिता ने शिकायत में कहा कि ‘करीब 15 दिन पहले पूर्णिमा साहू मैडम ने लड़की से अंग्रेजी की किताब पढ़ने को कहा, वह पढ़ नहीं सकी। मैडम ने उसके बाल खींचे, जिससे बाल झड़ गए। जब हम स्कूल गए तो टीचर कहने लगीं कि उन्होंने बच्ची को नहीं मारा।
जनसुनवाई में हुई शिकायत
छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने शिक्षक पर पिटाई की बात कही। जब हमने आपत्ति जताई तो स्कूल वाले समझौता करने के लिए कहने लगे। गांव के लोगों ने जनसुनवाई के बारे में बताया तो वे यहां शिकायत करने आए। वहीं, आरोपी टीचर पूर्णिमा साहू का कहना है कि उन्होंने किसी बच्चे को नहीं मारा है।
अधिकारी बोले- शिक्षक ने की अमानवीयता
अधिकारियों ने कहा कि शिक्षक ने जिस तरह से छात्र के साथ मारपीट की, वह अमानवीय है। जन शिक्षा केंद्र के डीपीसी संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि ‘लड़की से भी चर्चा की गई है। उन्होंने मारपीट की बात कही है। टीम भेजकर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS