जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

पिता और दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत: पानी लाते समय कुएं में गिरा बेटा, बचाने कूदे बाप-बेटी भी वापस नहीं निकले

Father and two children died due to drowning in a well in Seoni district: छत्तीसगढ़ के सिवनी जिले में पिता और दो बच्चों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। तीनों खेतों में कीटनाशक का छिड़काव करने गए थे। पानी लाते समय बेटा कुएं में गिर गया। उसे बचाने के लिए पिता भी कूदे तो वह भी डूबने लगे। यह देख बेटी भी कुएं में कूद गई। हादसा शाम साढ़े पांच बजे धूमा थाना क्षेत्र के धपारा गांव में हुआ।

पुलिस ने बताया कि धपारा गांव निवासी सुभाष पिता गंगाराम साहू मंगलवार को अपने बेटे और बेटी के साथ मसूर की फसल में दवा छिड़कने के लिए खेत गए थे। काम करते समय सुभाष का 13 वर्षीय बेटा अर्पित कुएं के पास चला गया। पानी लाते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया।

खेत के कुएं में मिला तीनों का शव

उसे बचाने के लिए सुभाष कुएं में कूद गया। इसके बाद उसकी बेटी अर्पिता (11 वर्ष) भी अपने भाई और पिता को बचाने के लिए कुएं में कूद गई। पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई। जब काफी देर तक तीनों खेत में नजर नहीं आए तो आसपास काम कर रहे लोग वहां पहुंचे। तलाश करने पर तीनों के शव कुएं में मिले।

तीनों शवों का हुआ पोस्टमार्टम

घटना की सूचना धूमा थाने में दी गई। पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने कहा कि पंचनामा के बाद तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button