नई दिल्लीस्लाइडर

MP BIG BREAKING: मप्र के कर्मचारियों के DA में 11 फीसदी की बढ़ोत्तरी, अब 31% मिलेगा महंगाई भत्ता, आदेश जारी

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) 11 फीसदी बढ़ाकर 31 फीसदी कर दिया है. यह नियम 1 मार्च 2022 से लागू माना जाएगा.

राज्य सरकार ने इस संबंध में आदेश भी जारी किया है. इससे मध्य प्रदेश सरकार के करीब 7.5 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा.

विदिशा में अपने जन्मदिन के मौके पर सीएम शिवराज ने कर्मचारी हितों से जुड़ा अहम ऐलान किया. उन्होंने कहा था कि पहले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता तत्काल बढ़ाया जाता था.

लेकिन कोरोना कोरोना काल में इसे नहीं बढ़ा सका. अब सरकारी कर्मचारियों का DA बढ़ाकर 31 फीसदी किया जाएगा.

बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछली बार वर्ष 2021 में दीपावली के अवसर पर सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर 12% से बढ़ाकर 20% की थी.

वर्तमान में शासकीय कर्मियों को महंगाई भत्ता 20% की दर से दिया जा रहा है. अब सरकार ने शासकीय कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते की दर को 20% से बढ़ाकर 31% करने का निर्णय किया है.

Show More
Back to top button