पुलिसकर्मियों ने लूटे सोने के 240 सिक्के! निलंबित TI समेत 4 पुलिसकर्मी अरेस्ट, करोड़ों में है सिक्कों की कीमत
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में 240 सोने के सिक्कों की चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे आरोपी पूर्व टीआई विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, आरक्षक राकेश डावर और आरक्षक विजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी 240 सोने के सिक्के चुराने के आरोप में करीब एक महीने से फरार थे. जिन्हें एसपी ने निलंबित कर दिया था.
पुलिस ने सभी आरोपियों को शहर से उस समय गिरफ्तार किया, जब वे सभी अपनी जमानत के लिए प्रयास कर रहे थे. इस मामले में गठित विशेष जांच दल के प्रमुख एडिशनल एसपी सखाराम सेंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में उनका परीक्षण कराया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. पुलिस कोर्ट में इन आरोपियों की रिमांड की भी मांग करेगी.
दरअसल, सोंडवा थाने के बैजदा गांव की एक आदिवासी महिला ने आरोप लगाया था कि 19 जुलाई 2023 की सुबह 11 बजे टीआई विजय देवड़ा समेत सोंडवा थाने के चार पुलिसकर्मियों ने मारपीट की. उनके घर आए और घर में मौजूद महिला के साथ मारपीट कर घर में जमीन में गड़े 220 सोने के सिक्के और दूसरे घर से 20 सिक्के जब्त कर लिए, लेकिन इसे रिकॉर्ड पर नहीं लिया और इन सिक्कों को आपस में बांट लिया. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने थाने में की थी.
ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 6 महीने पहले गुजरात में मजदूरी करने के दौरान उन्हें 240 सोने के सिक्के मिले थे, जिन्हें महिलाओं ने अपने घर में जमीन में गाड़ दिया था, लेकिन पुलिसवालों ने मारपीट और धमकी देकर सिक्के छीन लिए. इन सिक्कों की अंतरराष्ट्रीय कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है. पुलिसकर्मियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने और साक्ष्य छुपाने व साजिश रचने को लेकर पूरे राज्य में यह मामला चर्चा में है.
एसपी हंसराज सिंह ने टीआई विजय देवड़ा सहित तीन अन्य आरक्षकों सुरेंद्र, राकेश और वीरेंद्र को निलंबित कर दिया था. जांच की जिम्मेदारी एसडीओपी को सौंपी गई थी. एसआईटी का गठन कर अपर पुलिस अधीक्षक एसआर सेंगर को इसका प्रमुख बनाया गया. इस मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी और तीन अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS