टिकट की लड़ाई, बगावत पर आई! BJP के घोषित प्रत्याशियों का कई जगहों पर विरोध, इन 12 से अधिक सीटों पर बिगड़ सकते हैं हालात
Madhya Pradesh Assembly Election: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार फिर एक अनार सौ मरीज वाली स्थिति देखने को मिल रही है. एक-एक सीट पर एक दर्जन उम्मीदवार अपना दावा ठोक रहे हैं. इसके चलते राजनीतिक दल उम्मीदवार उतारने के मामले में फूंक-फूंक कर कदम उठा रहे हैं. बीजेपी ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन कई जगहों पर विरोध के स्वर भी उठ रहे हैं, जिससे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की चिंता बढ़ रही है. कांग्रेस के अंदर भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनती दिख रही है. इसीलिए सबसे पहले टिकट जारी करने की घोषणा करने वाली कांग्रेस पिछड़ रही है.
ये सीटें बीजेपी का गणित बिगाड़ सकती हैं
हर दिन अलग-अलग क्षेत्रों से कार्यकर्ता प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच इंदौर, चाचौड़ा, छतरपुर में विरोध प्रदर्शन की खबरें सामने आई हैं. राऊ सीट की घोषणा के साथ ही मधु वर्मा का अंदरूनी विरोध शुरू हो गया था, लेकिन अब यह विरोध सामने आ गया है. यहां से पूर्व विधायक जीतू जिराती इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जिराती मुखर नहीं हैं, लेकिन उनके समर्थक जमीनी स्तर पर विरोध कर रहे हैं.
डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू
इंदौर की तीन विधानसभाओं में विरोध देखने को मिल रहा है. प्रत्याशी घोषित होने के बाद सबसे ज्यादा राऊ में देखा जा रहा है. इसके अलावा इंदौर-5 और इंदौर-1 सीट पर टिकट की घोषणा से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. इंदौर 5 सीट पर महेंद्र हार्डिया के खिलाफ बीजेपी पदाधिकारियों ने नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर विरोध जताया है. इस पत्र में पदाधिकारियों ने खून से अपना अंगूठा लगाया है. अब डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू हो गई है.
इन सीटों पर ज्यादा विरोध
- सबलगढ़ : मुरैना
उम्मीदवार – पूर्व विधायक मेहरबान सिंह की बहू सरला विजेंद्र रावत
विरोधी – पार्टी के प्रदेश मंत्री रणवीर रावत
- गोहद (अजा): भिंड
उम्मीदवार – पूर्व विधायक लालसिंह आर्य
विरोधी – ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रणवीर जाटव और कुशवाह समाज
- चाचौड़ाः गुना
उम्मीदवार – आईआरएस अफसर प्रद्युमन मीणा की पत्नी प्रियंका मीणा
विरोधी – पूर्व विधायक ममता मीणा
- बंडाः सागर
उम्मीदवार – वीरेंद्र सिंह लम्बरदार
विरोधी – रंजोर सिंह बुंदेला
- छतरपुर
उम्मीदवार – पूर्व विधायक ललिता यादव
विरोधी – अर्चना गुड्डू सिंह
- चित्रकूटः सतना
उम्मीदवार – पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गहरवार
विरोधी – सुभाष शर्मा डोली के समर्थक और शंकरदयाल त्रिपाठी
- लांजी: बालाघाट
उम्मीदवार – राजकुमार कर्राहे
विरोधी – रमेश भटेरे, पूर्व विधायक
- सोनकच्छ (अजा): देवास
उम्मीदवार – राजेश सोनकर
विरोधी – राजेंद्र वर्मा
- पांढुर्णा (अजजा): छिंदवाड़ा
उम्मीदवार – प्रकाश उइके
विरोध – स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कमल पटेल के सामने विरोध किया, बोले- बाहरी नहीं स्थानीय प्रत्याशी चाहिए
- झाबुआ (अजजा): झाबुआ
उम्मीदवार – भानू भूरिया
विरोध – स्थानीय कार्यकर्ताओं ने किया विरोध, ‘भानू भूरिया को हटाओ सीट बचाओ’ के नारे लगाए
11 कुक्षी : धार
उम्मीदवार – जयदीप पटेल
विरोध – बाहरी होने का आरोप लगाकर विरोध
- महेश्वर – खरगोन
उम्मीदवार – राजकुमार मेव
विरोध – निर्दलीय लड़ चुके मेव का अंतर्विरोध, बाहरी होने के भी आरोप
कांग्रेस को भी विरोध का डर
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS