छत्तीसगढ़स्लाइडरस्वास्थ्य

मंत्रियों पर कोरोना का कहर: MP के 2 मंत्री कोरोना संक्रमित, CG में भी कोरोना विस्फोट, मंत्री समेत 8 कोविड पॉजिटिव

भोपाल/रायपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है. शिवराज सरकार में 2 मंत्री कोविड से संक्रमित हो चुके हैं. शनिवार को पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. दोनों ही मंत्री दूसरी बार कोविड पॉजिटिव हुए हैं.

इधर छत्तीसगढ़ में भी कोरोना तेजी से अपना कहर बरपा रहा है. अब लोगों की जान भी लेने पर आतुर हो गया है. रोजाना कोरोना से मौत हो रही है. इसी बीच प्रदेश के पीएचई मंत्री के बंगले में कोरोना विस्फोट हुआ है.

अनूपपुर में क्या है कोरोना का हाल ? जिले में कितने मरीज, कितने टेस्टिंग सेंटर, कितने कोविड सेंटर और कितने बेड, जानिए MP-CG टाइम्स से क्या बोले CMHO ?

पीएचई मंत्री गुरू रुद्र कुमार समेत 8 स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. कई नेता और आम लोगों को आइसोलेट होना पड़ेगा. कोरोना का संक्रमण भारी पड़ सकता है. इसके पहले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना संक्रमित हुए थे, जो अब कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं.

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. छत्तीसगढ़ शासन की ओर से 8 जनवरी को जारी कोरोना बुलेटिन के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हजार पार हो गई है. 13066 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज राज्य के अलग-अलग जिलों में चल रहा है.

अनूपपुर BIG BREAKING: नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजारों पर लगा प्रतिबंध, आज मिले 10 कोरोना संक्रमित मरीज, जानिए क्या हैं कड़े निर्देश ?

पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में मिले 3455 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत भी हो गई है. सबसे ज्यादा नए मरीजों की पहचान राजधानी रायपुर में हुई है. बीते शनिवार को रायपुर में 1024 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. दुर्ग में मिले 463 संक्रमित, रायगढ़ में 455, बिलासपुर में 372, कोरबा में 319, जशपुर में 189, जांजगीर-चांपा जिले में 177 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

 

Show More
Back to top button