मध्यप्रदेशस्लाइडर

Indore News: इंदौर में रैपर एमसी स्टेन के शो में हंगामा, करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस

विरोध के बाद रैपर को शो छोडक़र जाना पड़ा

विरोध के बाद रैपर को शो छोडक़र जाना पड़ा
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने इंदौर में बिग बॉस 16 के विजेता रैपर एमसी स्टेन के शो में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार रात शो में हुए हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने गानों में गाली-गलौज का आरोप लगाया। इसके बाद हंगामा किया और जय-जय सियाराम के नारे लगाए। विरोध के बाद रैपर एमसी स्टेन को शो छोडक़र जाना पड़ा। हंगामे की स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग भी करना पड़ा। 

लसूडिय़ा थाना क्षेत्र के निजी होटल में बिग बॉस 16 के विजेता रैपर एमसी स्टेन उर्फ अलताफ शेख के कन्सर्ट में बड़ी संख्या में उनके फैंस आए थे। इस बीच करणी सेना के कार्यकर्ता पहुंचे और जमकर हंगामा किया। करणी सेना के लोग स्टेज पर चढ़ गए और हाथ में माइक लेकर जय-जय सियाराम के नारे लगाए। इसके बाद उन्होंने कहा कि एमसी स्टेन स्टेज पर आएं, वे डरते हैं क्या? इसके बाद रैपर वहां से चले गए। हंगामा देर तक चलता रहा और पुलिस को भीड़ को हटाने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा। इस दौरान रोड पर युवाओं में भगदड़ मच गई। इसकी वजह से ट्रैफिक में व्यवधान हुआ। 

गालियां बकी, गमले भी तोड़े

लसूडिय़ा थाने के सब इंस्पेक्टर आरएस दंडोतिया ने बताया कि होटल के सिक्योरिटी गार्ड लक्ष्मीनारायण पिता भगवान दास की शिकायत पर पुलिस ने करणी सेना के दिग्विजय सिंह, राजा सिंह सहित अन्य पर केस दर्ज किया है। लक्ष्मीनारायण ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात 8.30 बजे एमसी स्टेन का प्रोग्राम शुरू हो गया था, जिसके बाद करणी सेना के ये लोग आए और हंगामा किया। गाली-गलौज की और होटल में रखे गमले भी तोड़े। 

हमने पहले ही चेतावनी दे दी थी

करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह सोलंकी ने कहा कि रैपर एमसी स्टेन अपने गानों में गालियों और अभद्र भाषा का उपयोग करता है। इससे देश के युवाओं पर गलत प्रभाव पड़ता है। हमने इवेंट अरेंज करने वालों और होटल वालों को इस बारे में चेतावनी दी थी। जैसे ही इसने गाली दी वैसे ही यह भाग गया। इसको इस बात की जानकारी थी कि अगर गाली दूंगा तो मुझे विरोध का सामना करना पड़ेगा। गाली देकर वो हम लोगों को चैलेंज कर रहा था।

 

Source link

Advertisements

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button