Indore News: शादी का झांसा देकर युवक रहा लिव इन में, करता रहा युवती से रेप


शादी का झांसा देकर करता इंदौर में युवक करता रहा रेप।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
राऊ क्षेत्र में एक युवती ने अपने ही साथी के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। युवक खुद शादीशुदा था, लेकिन युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था और शादी करने का झांसा देकर रेप करता था। युवती ने जब शादी करने के लिए दबाव बनाया तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद मामला थाने पहुंचा।
पुलिस ने सांई विहार में रहने वाले दीपक पिता शंकरलाल चावड़ा के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया है। दीपक और पीड़िता एक ही कंपनी में काम करते थे और दोनो के बीच दोस्ती हो गई थी। युवक ने उससे विवाह करने का प्रस्ताव रखा और दोनो साथ रहने लगे।
विवाहित होने की बात छुपाई
युवती को आरोपी ने नहीं बताया था कि वह शादीशुदा है और पांच साल तक उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने पुलिस को बताया कि आरोपी को पैसे की जरुरत थी तो उनसे सोने के गहने बेचकर उसे पैसे दिए, लेकिन आरोपी ने उसे नहीं लौटाया और पैसों की मांग भी करता था। बार-बार बोलने के बावजूद युवक शादी भी नहीं कर रहा था और पीड़िता की नौकरी भी इस कारण छुट गई थी। पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घर में घुसकर छेड़छाड़
रावज बाजार क्षेत्र में घर में खाना बना रही युवती के साथ क्षेत्र के एक बदमाश टीलू ने छेड़छाड़ की। युवती ने शोर मचाया तो परिजन एकत्र हुए और आरोपी भाग गया। युवती रावजी बाजार थाने पहुंची और टीलू के खिलाफ छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया।