MP News: बालाघाट में ट्रेनी क्राफ्ट गिरा, पायलट और इंस्ट्रक्टर की मौत, जिंदा जल गए दोनों


बालाघाट में ट्रेनी क्राफ्ट क्रैश हुआ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाके में ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ। इसमें महिला पायलट और इंस्ट्रक्टर जिंदा जल गए। पायलट का नाम रुखशंका और इंस्ट्रक्टर का नाम मोहित बताया जा रहा है। गोंदिया एटीसी एजीएम कमलेश मेश्राम ने हादसे की पुष्टि की है। महाराष्ट्र के बिरसी में पायलटों को प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं से ट्रेनी प्लेन ने दोपहर दो बजे उड़ान भरी थी। पौने दो घंटे बाद करीब 3:45 बजे उनकी अंतिम लोकेशन मिली थी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति जलता हुआ नजर आ रहा है।
यह हादसा किरनापुर के पास भक्कू टोला के जंगल में हुआ है। यह जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर है। बालाघाट के पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि ट्रेनी एयरक्राफ्ट में एक इंस्ट्रक्टर तथा एक महिला ट्रेनी पायलट थे। एयरक्राफ्ट के मलबे में एक व्यक्ति का शव जलता दिख रहा है। दूसरे के संबंध में जानकारी नहीं मिल सकी है। यह ट्रेनी प्लेन महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी एयरपोर्ट का ट्रेनी एयरक्राफ्ट था। यह बालाघाट जिले की सीमा में क्रैश हुआ है। एयरक्राफ्ट के क्रैश होने की कोई आधिकारिक वजह की पुष्टि नहीं हुई है। घटनास्थल किरनापुर के कोसमारा पंचायत के अंतर्गत ग्राम भक्कू टोला है, जो पहाड़ी दुर्गम क्षेत्र है।