जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

एक पल में तबाह हुआ परिवार: मुंडन कराकर लौट रहे 6 लोगों की मौत, रेलिंग में घुसी तेज रफ्तार कार

Bhopal Mundan program road accident 6 people died: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में देवीधाम सलकनपुर से 6 माह के बच्चे का मुंडन और तुलादान कराकर लौट रहे भोपाल के एक परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। भैरव घाटी में हुए हादसे में दादा-दादी समेत परिवार के 5 सदस्यों सहित ड्राइवर की मौत हो गई। पोते समेत 6 लोग घायल हैं. बच्चा वेंटिलेटर पर है. उन्हें भोपाल के रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

भोपाल के डीआइजी बंगला क्षेत्र के चौकसे नगर निवासी राजेंद्र पांडे (75) का परिवार आइसक्रीम कारोबारी है। शुक्रवार को परिवार के 10 लोग अपने 6 माह के पोते व्योम का मुंडन कराने टवेरा कार से सलकनपुर गए थे।

शुक्रवार शाम 6.20 बजे कार भैरव घाटी पर रेलिंग की दीवार से टकराकर पलट गई। टवेरा में पीछे बैठे बच्चे के पिता मोहित पांडे ने बताया कि घाटी के मोड़ पर ड्राइवर गाड़ी नहीं मोड़ सका। गाड़ी सीधे रेलिंग की दीवार से जा टकराई।

परिजन स्ट्रेचर को धक्का देकर पीएम रूम तक ले गए

शारदा प्रसाद, राजेंद्र और ड्राइवर लक्ष्मी नारायण के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रेहटी लाया गया। शारदा, उषा और पुष्पलता के शव नर्मदापुरम जिला अस्पताल लाए गए। जिला अस्पताल परिसर से पोस्टमार्टम रूम तक तीनों महिलाओं के शव ले जाने के लिए परिजनों को स्ट्रेचर को धक्का लगाना पड़ा। वार्ड ब्वॉय नहीं मिला।

दोनों भाई राम और लक्ष्मण के समान थे

शारदा और राजेंद्र की बहन कृष्णा दीक्षित ने कहा, ‘दोनों भाई राम और लक्ष्मण की तरह थे। परिवार में सबसे बड़े शारदा पांडे जो कहते थे वही करते थे। आज भी हमारा 22 लोगों का परिवार एक साथ रहता है. ननद अपर्णा और उषा ननद-भाभी का रिश्ता होने के बावजूद बहनों की तरह रहती थीं। यदि बड़ा भाई कोई कपड़ा खरीद भी लेता तो छोटा भाई उसे अपना लेता। लेकिन पहनने से मना नहीं किया.

हादसे में इनकी हुई मौत

शारदा प्रसाद पांडे (72)
अपर्णा पांडे (60) पत्नी शारदा प्रसाद
राजेंद्र पांडे (70)
उषा पांडे पत्नी राजेंद्र
रिश्तेदार पुष्पलता अवस्थी (85)
ड्राइवर लक्ष्मी नारायण चौकसे

ये थे घायल

मोहित पांडे (35)
शिखा पांडे (32) पति मोहित
व्योम (6 माह) पिता मोहित
मोनिका पांडे (33) पिता राजेंद्र
ज्योति वाजपेई (40) पति भरत पांडे
गायत्री पांडे (45) पति स्व. विशेष प्रसाद पांडे

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button