
Leopard decapitates woman in Kanker: कांकेर जिले में तेंदुए के हमले से एक महिला की मौत हो गई है. खेत में सो रही महिला को तेंदुआ जंगल की ओर खींच ले गया और उसके सिर को नोचकर शरीर से अलग कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. पूरा मामला कोरर वन क्षेत्र का है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार डबकट्टा निवासी 47 वर्षीय महिला कमला बाई जंगल के पास अपने खेत में रखे धान की रखवाली कर रही थी। इसके बाद शनिवार की रात वह झोपड़ी में अकेली सोयी थी. इसी दौरान तेंदुए ने महिला पर हमला कर दिया.
क्षत-विक्षत शव देख ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी.
वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि रविवार की सुबह खेत जा रहे अन्य ग्रामीणों ने जंगल में महिला का क्षत-विक्षत शव पड़ा देखा, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. गांव से 2 किलोमीटर दूर जंगल में महिला का शव मिला. तेंदुए ने महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया है.
आसपास के इलाके में अलर्ट जारी किया गया
वन परिक्षेत्र अधिकारी धनलाल साहू ने बताया कि दबकट्टा निवासी महिला कमला बाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इलाके के लोगों से जंगल से दूर रहने की अपील की गई है. साथ ही इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS