छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्या Bhupesh Baghel होंगे नेता प्रतिपक्ष ? विधायक दल की बैठक में फैसला, हाईकमान को दिए प्रस्ताव में किसका नाम ?

Leader of Opposition in Chhattisgarh Bhupesh Baghel or Charandas Mahant: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के बाद अब कैबिनेट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष को लेकर कांग्रेस खेमे में सुगबुगाहट तेज है. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक आयोजित की गई. इसमें पार्टी के सभी 35 विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. सूत्रों के मुताबिक इसमें विधायकों ने अपनी राय बना ली है. अब नियुक्ति का प्रस्ताव आलाकमान को भेजा जाना है.

Vishnudev Sai Oath Taking Ceremony: CM विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण की बड़ी बातें, जानिए क्या कुछ रहा खास ?

मीटिंग में क्या हुआ ?

Leader of Opposition in Chhattisgarh Bhupesh Baghel or Charandas Mahant: कांग्रेस विधायक दल की बैठक से जुड़े सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि विधायक दल की ओर से एक प्रस्ताव आलाकमान को भेजा गया है. नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव आलाकमान को भेजा गया था. विधायक दल में ज्यादातर विधायकों की राय पूर्व सीएम भूपेश बघेल को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पक्ष में है. अगर भूपेश बघेल नेता प्रतिपक्ष नहीं बनते हैं तो उमेश पटेल को बनाया जा सकता है.

जो बैठक में मौजूद थे

Leader of Opposition in Chhattisgarh Bhupesh Baghel or Charandas Mahant: छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 35 नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए. साथ ही प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी मौजूद रहे. बैठक में विधानसभा चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया के साथ-साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी शामिल हुए।

अजय माकन ने क्या कहा?

Leader of Opposition in Chhattisgarh Bhupesh Baghel or Charandas Mahant: बैठक के बाद अजय माकन ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के नाम की घोषणा नहीं हो सकी. सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की गई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार है. वही विपक्ष के नेता का चयन करेंगे.

जो दौड़ में है

Leader of Opposition in Chhattisgarh Bhupesh Baghel or Charandas Mahant: छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ओबीसी समुदाय के नेता पहली पसंद बताए जा रहे हैं. जानकारों की मानें तो इसमें सक्ती विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम भी शामिल है. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बाद खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल का नाम भी इसमें शामिल है. कई लोग दलेश्वर साहू को भी ले रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button