छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ BJP के 11 नेताओं को मानहानि नोटिस: पूर्व कांग्रेस प्रभारी सैलजा बोलीं-माफी मांगे, वरना कानूनी कार्रवाई करूंगी

Kumari Selja sent defamation notice to 11 leaders of Chhattisgarh BJP: छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी और हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी शैलजा ने 11 बीजेपी नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शैलजा पर कोयला और शराब घोटाले को संरक्षण देने का आरोप लगाया।

जिन नेताओं को नोटिस जारी किया गया है वे पहले कांग्रेस में थे। बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. शैलजा ने कहा कि सभी नेता दो दिन के अंदर माफी मांगें, नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी नेताओं ने कहा है कि वे इस नोटिस से डरने वाले नहीं हैं.

इन नेताओं को नोटिस

शैलजा के वकील ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस संगठन महासचिव चन्द्रशेखर शुक्ला, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा, पूर्व महापौर वाणी राव, पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिता रावटे, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी साहू, पूर्व प्रदेश ओबीसी कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वर चंद्राकर, उषा का नाम लिया है. पटेल, आलोक पांडे, अजय बंसल और अरुण सिंह को नोटिस भेजा गया है.

दो दिन के अंदर सार्वजनिक रूप से माफी मांगें

शैलजा ने अपने नोटिस में कहा कि ये सभी नेता दो दिन के अंदर उनसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगें. ऐसा नहीं करने पर इन नेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के इन नेताओं को सौंपी है सिरसा लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी.

शैलजा पर लगे थे ये आरोप

सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पूर्व विधायकों ने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ में प्रभारी के रूप में काम करते हुए कुमारी शैलजा ने टिकट वितरण के मामले में भी उपयुक्त उम्मीदवारों की अनदेखी की. उन्होंने कहा था कि जिन्होंने पैसे दिए उन्हें ही टिकट दिया गया. नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में भारी नुकसान उठाना पड़ा.

इन नेताओं का कहना था कि हमारा सिरसा आने का एक ही मकसद है कि यहां के मतदाताओं को इस बारे में जानकारी मिल सके. आखिर भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाली कांग्रेस की महिला नेता कुमारी शैलजा खुद किस हद तक भ्रष्टाचार में लिप्त हैं?

उनकी हार से चन्द्रशेखर शुक्ल सदमे में हैं

नोटिस को लेकर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि हमें कुमारी शैलजा की ओर से कानूनी नोटिस मिला है. हम छत्तीसगढ़ से सिरसा लोकसभा में भाजपा और मोदी की नीतियों का प्रचार करने आए हैं। हम छत्तीसगढ़ में घटी घटनाओं की हकीकत बताने आये हैं. वह अपनी हार से परेशान है. इसी हताशा में उन्होंने हमें कानूनी नोटिस भेजा है. इस नोटिस से न तो हम डरे थे और न ही डरने वाले हैं. इसका कानूनी जवाब दिया जायेगा.

मैंने हमेशा सारे तथ्य रखे हैं- आलोक पांडे

बीजेपी नेता आलोक पांडे का कहना है कि कुमारी शैलजा ने मुझे कानूनी नोटिस भेजा है. उन्होंने कहा कि आरोपों के सारे तथ्य बताये जायेंगे. मैंने हमेशा सारे तथ्य रखे हैं, उसे अपनी हार का डर है। उन्होंने अमीर लोगों को बढ़ावा दिया और उन्हें पीसीसी प्रतिनिधि बनाया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button