छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में आज राजकीय शोक घोषित: ईरान के राष्ट्रपति के निधन के चलते लिया गया फैसला, आदेश जारी

State mourning declared in Chhattisgarh today: भारत सरकार ने ईरान के राष्ट्रपति डॉ. सैय्यद इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन के निधन पर 21 मई को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ में भी एक दिन के राजकीय शोक को लेकर आदेश जारी किया गया है.

राजकीय शोक के दौरान राज्य के सभी सरकारी भवनों पर, जहां नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है, राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। सरकारी स्तर पर कोई मनोरंजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जायेगा.

कैसे हुआ ये हादसा?

19 मई 2024 यानी रविवार. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी बेल-212 हेलीकॉप्टर से तबरीज़ शहर की ओर आ रहे थे. उनके साथ विदेश मंत्री समेत 9 लोग थे. मौसम खराब था। शाम करीब 7 बजे उनका हेलीकॉप्टर वरजेघन की पहाड़ियों के पास अचानक लापता हो गया.

जबकि रायसी के काफिले में शामिल अन्य दो हेलीकॉप्टर सुरक्षित गंतव्य तक पहुंच गए। तमाम तलाश के बीच सोमवार सुबह हेलिकॉप्टर का मलबा देखा गया। कोई भी जीवित नहीं बचा. हेलीकॉप्टर दुर्घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button