400 करोड़ से ज्यादा कमाने वाले Kantara मूवी के एक्टर ने बॉलीवुड में एंट्री को लेकर दिया ये जवाब
ऋषभ ने कहा- जो भी हूं कन्नड इंडस्ट्री की देन है
ऋषभ शेट्टी से पूछे गए सवालों में से एक सवाल था कि क्या वो बॉलीवुड में काम करेंगे? इस सवाल का जवाब देते हुए ऋषभ ने कहा’ मैं कन्नड इंडस्ट्री में ही रहना चाहूंगा। क्योंकि आज मैं जिस मुकाम पर हूं वो सिर्फ इसी इंडस्ट्री की देन है।‘ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर उनकी फिल्में हिंदी में अच्छा काम करती है तो वो अपनी फिल्मों का हिंदी वर्जन जरूर बनाएंगे।
कांतारा की सफलता पर कही ये बात
ऋषभ शेट्टी ने अपनी फिल्मों के बारे में बताते हुए आगे कहा, ‘कन्नड फिल्म इंडस्ट्री ने मुझे राइटर, एक्टर, डायरेक्टर सब बनाया है। आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं और मेरी फिल्म कांतारा को जितनी भी कामयाबी मिली है, वो इस कन्नड इंडस्ट्री की ही देन है। आज सिनेमा का कोई लैंग्वेज बैरियर नहीं है। कन्नड सिनेमा मेरी कर्म भूमि है और मैं यहीं काम करता रहूंगा।‘
कांतारा ने अब तक की 400 करोड़ की कमाई
कांतारा को 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। केवल कर्नाटक में इस फिल्म ने 170 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म की कहानी की बात करें तो शिवा को देखकर दर्शकों को पुष्पा की याद आई थी। जमीन के विवादों पर बनी इस फिल्म में शिवा ने एक बस्ती में रहने वाले साधारण लड़के का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी, गीत से लेकर किरदार ने सभी रुप में दर्शकों का खूब मनोरंजन किया और इस फिल्म ने अबतक 400 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।