Balrampur Triple Murder Mokhtar And Brother Arif Committed Murder: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में मां, बेटी और बेटे की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है। आरोपी मोख्तार उस परिवार के पास झाड़-फूंक के लिए आता-जाता था। इसी दौरान उसका महिला से LOVE अफेयर हो गया। वहीं, आरोपी के भाई आरिफ का महिला की बेटी से LOVE अफेयर हो गया।
Balrampur Triple Murder Mokhtar And Brother Arif Committed Murder: महिला की बेटी मुस्कान ने शादी से इनकार कर दिया था, जिसके बाद दोनों भाइयों ने तिहरे हत्याकांड को अंजाम दिया। इससे पहले सिर्फ आरोपी मोख्तार की गिरफ्तारी हुई थी। उसने बताया था कि भाई आरिफ मुस्कान और परिवार पर पैसे खर्च कर रहा था।
वह घर पैसे नहीं भेज रहा था। इसके चलते मुस्कान और उसका परिवार बर्बाद हो गया। मां, बेटी और बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी मोख्तार और उसके भाई आरिफ को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
मुस्कान ने शादी से इनकार कर दिया था
पुलिस के मुताबिक आरिफ को शक था कि उसकी प्रेमिका का दूसरे लड़कों से संबंध है, जिससे वह नाराज था। मुस्कान ने शादी से इंकार कर दिया था। मोख्तार और आरिफ ने हत्या की साजिश रची थी। पुलिस ने फरार आरिफ को 4 दिन पहले महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया था।
आरोपी उसे चांदो के रास्ते बलरामपुर लेकर आया था
मोख्तार 26 सितंबर को कुसमी पहुंचा था। उसने मां, बेटी और बेटे को गढ़वा के बेतला नेशनल पार्क ले जाने की पेशकश की। तीनों के राजी होने पर वह उन्हें अपनी बाइक पर लेकर चांदो के रास्ते बलरामपुर पहुंचा। चांदो में चारों की मुलाकात आरिफ से भी हुई। आरिफ वहां से करचा चला गया। वहां से वह रात में बलरामपुर में मोख्तार के घर पहुंचा।
आरिफ ने पहले अपनी प्रेमिका को चाकू घोंपा, फिर तीनों की हत्या कर दी
कुसमी थाना प्रभारी संत लाल आयाम ने बताया कि जब आरिफ मोख्तार के घर पहुंचा तो पांचों ने साथ में खाना खाया। जब कौशल्या, मुस्कान और मिंटू सो गए तो आरिफ ने अपनी प्रेमिका मुस्कान के पेट में चाकू घोंप दिया। जब कौशल्या चीखने पर जागी तो मोख्तार ने उसके और मुस्कान के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
मां-बेटी के बेहोश होने पर दोनों भाई उन्हें घर के बाहर ले गए और कुल्हाड़ी से उनके गले पर वार कर दिया। इसी बीच 5 वर्षीय मिंटू भी जाग गया और दोनों भाइयों ने उसके सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया।
शवों को खेत की नाली में फेंककर दोनों भाग गए
Balrampur Triple Murder Mokhtar And Brother Arif Committed Murder: हत्या के बाद मोख्तार और आरिफ ने तीनों के शवों को एक-एक कर खेत की नाली में फेंक दिया। शवों को फेंकने के बाद घर में फैले खून को साफ कर दोनों भाग गए। मोख्तार वहां से झारखंड के चैनपुर चला गया। आरिफ भी भाग गया।
दोनों भाइयों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त टंगिया और चाकू बरामद कर लिया है। कुसमी पुलिस ने मामले में दोनों भाइयों के खिलाफ धारा 103(1), 238, 140(3), 138(2) के तहत कार्रवाई कर राजपुर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है।
मुख्य आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया
बता दें कि बलरामपुर के दहेजवार के खेत में मिले तीनों मानव कंकालों की पहचान सूरजदेव ठाकुर की पत्नी कौशल्या ठाकुर (37 वर्ष), बेटी मुक्तावती उर्फ मुस्कान ठाकुर और बेटे मिंटू ठाकुर (6 वर्ष) के रूप में हुई है, जो 27 सितंबर से कुसमी से लापता था। हत्याकांड के मुख्य आरोपी झारखंड निवासी मोख्तार अंसारी (38) को पुलिस ने शनिवार को कोर्ट से 6 दिन की रिमांड पर लिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS