‘शाहरुख खान की फिल्म पठान होगी जबरदस्त फ्लॉप! चल गई तो मैं काम छोड़ दूंगा’
शाहरुख खान हाल ही में शारजाह इंटरनेशनल बुक फेयर में शिरकत करने दुबई गए हुए थे। वहां पर उनकी फिल्म पठान की चर्चा भी उठी। अपने फैन्स के साथ बात करते हुए शाहरुख खान ने कहा था कि उनको फैन्स पर पूरा भरोसा है और उनकी आने वाली तीनों फिल्में पठान, जवान और डंकी हिट होने वाली हैं। इसी बात पर कमाल आर खान ने एक ट्विट कर कह दिया कि अगर फिल्म पठान फ्लॉप नहीं हुई तो मैं अपना काम छोड़ दूंगा। और अगर शाहरुख अपनी फिल्म का नाम पठान से कुछ और रख लेते हैं तो फिर यह चैलेंज वैलिड नहीं होगा। यानि कि कमाल का कहना है कि अगर फिल्म पठान चल गई तो वो फिल्मों का रिव्यू करना बंद कर देंगे। कमाल आर खान के इस ट्वीट ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
SRK replied to a media person in Sharjah and said that his film #Pathaan will be a super hit!
Now I promise to the world, if #Pathaan will not become a disaster then I will stop reviewing films.
In case SRK will change the name #Pathaan then my challenge will become invalid.— KRK (@kamaalrkhan) November 15, 2022
पठान फिल्म को लेकर कमाल आर खान का ये दावा ज्यादा देर तक वैसे टिक नहीं पाया और अगले ही ट्वीट में उन्होंने बात को बदल भी दिया। अपने अगले ही ट्वीट में उन्होंने लिख दिया कि वह शाहरुख की इस बात से सरोकार रखते हैं कि उनकी फिल्म पठान पाकिस्तान और विदेशों में हिट होगी। कमाल आर खान अक्सर फिल्म एक्टर्स पर निशाना साधते रहते हैं और जल्द ही फिर अपने बयान भी बदल लेते हैं।
कमाल आर खान ने आमिर खान के बारे में भी कुछ ऐसा ही कहा। उन्होंने कहा, ‘आमिर खान दूसरे एक्टर्स के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं, अगर ऐसा है तो फिर उनको अपने भाई फैजल खान और भांजे इमरान खान को ही अपनी फिल्म में ले लेना चाहिए। इससे उनकी मदद भी हो जाएगी। इनके अलावा कौन ऐसा एक्टर होगा जो आमिर खान की फिल्म में काम करना चाहता हो। कोई भी पागलखाने नहीं जाना चाहेगा।’ कमाल आर खान अक्सर अपने विवादित बयानों से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।