छत्तीसगढ़जुर्मदेश - विदेशनौकरशाहीस्लाइडर

Drug Case में IPS Ankita Sharma कोर्ट में पेश: मुंबई के बिजनेस मैन के वकील ने उठाए सवाल, जवाब में कहा- पता नहीं, याद नहीं

IPS Ankita Sharma Appears in Raipur Court in Drug Case: रायपुर में साल 2020 में ड्रग तस्करी केस में IPS अंकिता शर्मा (IPS Ankita Sharma) मंगलवार को विशेष अदालत में पेश हुई। कोर्ट में अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने क्रॉस एग्जामिनेशन में सवाल पूछे। वकील की ओर से पूछे गए सवालों पर अंकिता शर्मा ने ज्यादातर जवाब में कहा कि- मुझे पता नहीं, याद नहीं। आज मैं नहीं बता सकती।

 

IPS Ankita Sharma Appears in Raipur Court in Drug Case: दरअसल, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान रायपुर में हुई एक बर्थडे पार्टी में फायरिंग के बाद ड्रग्स तस्करी से तार जुड़े थे। जिसमें पुलिस ने इस मामले में कई कारोबारी घराने के युवकों को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आजाद चौक थाना पुलिस ने मुंबई के बिजनेसमैन रॉयडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया है।

6 फरवरी को अगली सुनवाई

IPS Ankita Sharma Appears in Raipur Court in Drug Case:  अभियुक्त रायडेन बुथेलो के वकील जयेश कनागी ने कहा कि वकील ने कहा कि 90 प्रतिशत सवालों के जवाब में IPS Ankita Sharma ने कहा कि मुझे पता नहीं, मुझे याद नहीं, आज मैं नहीं बता सकती जैसे जवाब मिले हैं।

IPS Ankita Sharma drug case hearing in Raipur court: वकील ने कहा कि मुझे लगता है कि तथ्यों को छिपाने के लिए और सच्चाई कोर्ट में ना पेश हो इस उद्देश्य से उनकी ओर से ऐसे जवाब दिए गए हैं।

वकील ने बताया कि जब पुलिस अक्टूबर 2020 में कार्रवाई कर रही थी तब उन्होंने टेलीविजन चैनल में कार्रवाई के संबंध में बयान दिया था। आज क्रॉस एग्जामिनेशन के दौरान उन्हें वही वीडियो दिखाकर सवाल किया जा रहे थे उसके बाद भी उन्होंने कोई पुष्टि नहीं की है।

IPS Ankita Sharma drug case hearing in Raipur court: ड्रग तस्करी केस की अब अगली सुनवाई 6 फरवरी को होगी। इस केस से संबंधित बाकी अभियुक्त के वकील इन्हीं विटनेस का क्रॉस एग्जामिनेशन करेंगे।

बर्थ-डे पार्टी में फायरिंग से शुरू हुई कहानी

दरअसल, यह पूरी कहानी तेलीबांधा इलाके के वीआईपी रोड स्थित क्वींस क्लब में शराब और बर्थडे पार्टी से शुरू हुई थी। आरोप है कि इस पार्टी में विवाद के बाद भिलाई निवासी हितेश भाई पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी थी। जिससे क्लब में भगदड़ मच गई थी।

पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की जांच की

सूचना मिलने पर पुलिस ने क्लब में छापा मारा और नशे से जुड़ी सामग्री पकड़ी थी। इसकी जांच आगे बढ़ी तो कई युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में एक युवती भी पकड़ी गई। फिर पुलिस ने ड्रग्स सप्लाई नेटवर्क की जांच में मुंबई के बिजनेस मैन रॉयडन बुथेलो को भी आरोपी बनाया था। इसके अलावा एक अफ्रीकन मूल के विदेशी को भी अरेस्ट किया था।

कौन है IPS Ankita Sharma ?

Who is IPS Ankita Sharma : अंकिता शर्मा का जन्म 25 जून 1990 में छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ था। इनके पिता राकेश शर्मा व्यापारी हैं वहीं इनकी मां सविता शर्मा गृहणी हैं। अंकिता तीन बहनों में सबसे बड़ी हैं। अंकिता बचपन से पढ़ने में काफी तेज थीं। अंकिता ने पोस्टग्रेजुएशन किया हुआ है। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

Who is IPS Ankita Sharma ?

Who is IPS Ankita Sharma : तीसरे प्रयास में अंकिता ने आईपीएस में अपनी जगह बना ली। बता दें कि अंकिता 2018 बैच की छत्तीसगढ़ कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। इनकी रैंक की बात करें तो 2018 में 203वीं रैंक आई थी।

Who is IPS Ankita Sharma : अंकिता मई 2022 से खैरागढ़ की एसपी पद पर तैनात हैं। अंकिता ने इससे पहले बस्तर में कई नक्सली ऑपरेशन की कमान संभाली है। अंकिता के मुताबिक वो परीक्षा से दो महीने पहले तैयारी में जुट जाती थीं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button