छत्तीसगढ़

Hanuman Box office Collection in india Rs 70 crore worldwide Rs 100 crore latest film news

[ad_1]

Hanuman Box office Collection in India : फ‍िल्‍म ‘हनुमान’ ने हिंदी पट्टी से लेकर दक्षिण भारत तक दर्शकों को दीवाना बना दिया है। बड़ी संख्‍या में लोग फ‍िल्‍म को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर मिल रही तारीफ और माउथ पब्लिसिटी से इस फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन रोज बढ़ रहा है। वीकडेज में भी फ‍िल्‍म अच्‍छा कलेक्‍शन कर रही है और सिर्फ भारत में 100 करोड़ रुपये कमाने की तरफ बढ़ गई है।  

इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk के आंकड़ों से पता चला है कि फ‍िल्‍म हनुमान ने सोमवार को भारत में 15.2 करोड़ रुपये कमाए। मंगलवार को फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन 13.11 करोड़ रुपये दर्ज हुआ। यह फ‍िल्‍म भारत में अबतक 68.96 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। यह पांच दिनों का कलेक्‍शन है। 

फ‍िल्‍म ने तेलेगु भाषा में 49.68 करोड़ रुपये कमाए हैं, जबकि हिंदी में कारोबार 18.35 करोड़ रुपये है। यह ट्रेंड जारी रहता है तो इस वीकेंड फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन भारत में 100 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगा।     

Hanuman ने रिलीज से पहले ही इंडस्‍ट्री को चौंकाया था, जब फ‍िल्‍म ने पेड प्रिव्‍यूज में 4.15 करोड़ रुपये कमाए। फ‍िल्‍म में मुख्‍य भूमिका निभाई है तेजा सज्जा ने। दर्शकों से लेकर समीक्षकों ने तक फ‍िल्‍म को सराहा है। कम बजट में बनी हनुमान के दृश्‍यों और ग्राफ‍िक्‍स की खूब तारीफ हो रही है। 

हनुमान फ‍िल्‍म की कहानी भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव पर बेस्‍ड है। वहां रहने वाला हनुमंत यानी फ‍िल्‍म का लीड कलाकार गांव की मीनाक्षी से प्‍यार करता है। उसकी मदद करता है। हालांकि हनुमंत का प्‍यार एकतरफा है। पढ़ लिखकर डॉक्‍टर बन चुकी मीनाक्षी एक दिन मुसीबत में फंसती है तो हनुमंत उसे बचाता है। तभी उसे अजेय होने की ताकत मिलती है। हनुमंत की इस ताकत का पता फ‍िल्‍म के विलेन को चलता है तो कहानी नया मोड़ लेती है।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Show More
Back to top button