Girls Died Due To Drown: सरगुजा के लुंड्रा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. डबरी में नहाने गयी तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि एक लड़की को डूबता देख दूसरी लड़की ने पानी में छलांग लगा दी. इसके बाद दोनों लड़कियों को बचाने के लिए तीसरी लड़की भी पानी में कूद गई, जिसमें तीनों लड़कियों की डूबने से मौत हो गई.
शाम को हुई इस घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो देर रात बच्ची का शव बाहर निकाला गया. हालांकि रात होने के कारण दो लड़कियों को बचाया नहीं जा सका.
कहां घटी घटना?
मामला लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बकना कला, नगेसिया पारा का है. गांव की तीन लड़कियां डबरी में नहाने गई थीं. तीनों की डूबने से मौत हो गई. डूबने वाली लड़कियों की उम्र 5 साल, 9 साल और 15 साल है.
बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान एक लड़की पानी में डूबने लगी. तभी उसे बचाने के लिए एक के बाद एक तीन लड़कियां तालाब में उतर गईं. इसके बाद तीनों डूब गये. ये लड़कियां शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे नहाने गई थीं. जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई तो अंधेरा हो चुका था. रात में ग्रामीणों ने डबरी से एक शव निकाला.
सुबह डाबरी से दो शव निकाले गए
शनिवार सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान दो लड़कियों का शव पानी से बाहर आ गया था. लुंड्रा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. शवों का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक जो जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सामने आई है, फिर भी पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS