जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

मैं तुम्हे पसंद करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं: दरिंदे ने बाड़ी में जबरन किया बलात्कार, पीड़िता हो गई गर्भवती, अब हैवान को 7 साल की सजा

गणेश मरावी, डिंडोरी। मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शादी का झांसा देकर बालात्कार करने के आरोपी को न्यायालय ने सात साल की सजा सुनाई है. आरोपी ने बाड़ी में जाकर पीड़िता से कहा मैं तुम्हे पसंद करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं, कहकर बालात्कार किया. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी. 4 महीने बाद अचानक तबियत खराब हुई तो पता चला पीड़िता गर्भवती है. परिजनों ने घटना को लेकर मेहंदवानी थाना में शिकायत कराई.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूध्द 376(1) भादवि मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया,जहां से आरोपी को सात साल की कारावास व 1000 रू का अर्थदंड से दंडित किया गया है. इसके अतिरिक्त अर्थदण्ड की राशि अदा न करने पर 01 माह अतिरिक्त कारावास भुगताये जाने के आदेश पारित किया गया.

ये है पूरा मामला

दरअसल, डिंडोरी जिले के मेहंदवानी थाना अंतर्गत मसूर घुघरी निवासी हरवंश पिता मोहन सिंह धूमकेती उम्र 24 वर्ष निवासी पर युवती से बलात्कार करने के आरोप में सजा सुनाई गई है. यह घटना 20 अगस्त 2020 की है. शाम लगभग 8 बजे युवती से रेप की वारदात को अंजाम दिया.

परिजनों ने घटना की शिकायत मेहंदवानी थाना में की. बताया गया कि आरोपी हरवंश ने किसी काम से बाड़ी में गई युवती के पास गया और कहा कि मैं तुम्हें पसंद करता हूं, तुमसे शादी करना चाहता हूं कहकर पीड़िता के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया. मना करने पर डरो मत बोलकर कहने लगा कि मैं तुमसे शादी करुंगा.

युवती ने डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई थी. युवती ने बताया कि दिसम्बर 2020 में मेरे जब मम्मी पापा घर वापस आये और मेरी तबीयत खराब लगने पर मैं अपनी मम्मी को बताई, तब पता चला कि मैं गर्भवती हूं, फिर मैं घटना की सारी बात मम्मी पापा और मेरे परिवार को बताई.

हरवंश धूमकेती ने बोला था कि किसी को भी यह बताओगी तो मैं तुम्हे जान से खत्म कर दूंगा. इसलिए मैं डर के कारण किसी को कुछ नहीं बताई थी. उक्त घटना की शिकायत पर मेहंदवानी थाना में आरोपी के विरूध्द मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से आरोपी को 7 साल की कारावास और 1000 हजार की अर्थदंड से दंडित किया है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button