Girl steals from grandmother house with boyfriend in Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक लड़की ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी नानी के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. वे घर में घुसे और लॉकर का ताला तोड़कर उसमें रखे करीब 1 लाख 10 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण ले गए। हालांकि, अब पुलिस ने गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है. मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, जगदलपुर शहर के वृन्दावन कॉलोनी निवासी सपना अवस्थी ने थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसने पुलिस को बताया था कि 19 दिसंबर से 2 जनवरी तक घर बंद था। किसी काम से बाहर गया था।
इसी बीच किसी ने घर का ताला तोड़ दिया और फिर घर में घुस गया. अलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, अंगूठी, सोने की चेन व अन्य आभूषण ले गए। जिसकी कीमत 1 लाख 10 हजार रुपये से ज्यादा थी.
पकड़े जाने पर दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया
महिला की इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. लोगों से पूछताछ भी की गई। तभी किसी तरह पुलिस को भनक लग गई कि महिला की पोती साक्षी अवस्थी (19) एक युवक अभिषेक राव (22) के साथ घर की ओर गई है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. उनसे पूछताछ की गई. पुलिस के मुताबिक दोनों गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड हैं.
गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दिया गया
पूछताछ के दौरान दोनों ने जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस को बताया कि उसने चोरी की है। जब दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण बरामद हुए। इसके बाद पुलिस ने दोनों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है. नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुछ ही घंटों में इस चोरी की गुत्थी सुलझा ली. दोनों प्रेमी युगल को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS