Banks opened on Sunday in Pendra of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की महिला हितग्राहियों को केवाईसी को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी निजी, सरकारी और अर्धसरकारी बैंकों को रविवार को खोलने का आदेश दिया है.
Banks opened on Sunday in Pendra of Chhattisgarh: इस आदेश के आधार पर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के 21 बैंकों के शाखा कार्यालय खोले गए। इन बैंकों में केवल जनधन खातों और बचत खातों में महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों की केवाईसी की गई थी। अवकाश के दिनों में बैंक खुलने से लाभार्थी महिलाओं को काफी मदद मिली।
लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है
Banks opened on Sunday in Pendra of Chhattisgarh: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में महतारी वंदन योजना और किसान न्याय योजना के किसानों और महिला हितग्राहियों को बैंकों से सीधे बैंक ट्रांसफर के माध्यम से राशि प्राप्त होती है। इसके लिए बैंकों में केवाईसी बहुत जरूरी है. लेकिन, पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ में इसे लेकर दिक्कत हो रही है. बैंकों में भीड़ बढ़ती जा रही है और लोग परेशान हो रहे हैं.
बैंक खुलने पर केवाईसी कराई गई
Banks opened on Sunday in Pendra of Chhattisgarh: लोगों की परेशानी को देखते हुए शासन स्तर पर बड़ा फैसला लिया गया है. इसमें एक आदेश जारी किया गया जिसमें सभी बैंकों को रविवार की छुट्टी के दिन भी अपने शाखा कार्यालय खोलने और सभी लाभार्थियों की केवाईसी करने को कहा गया।
शासन के निर्देश पर पेंड्रा-गौरेला-मरवाही में सभी 21 अलग-अलग निजी, शासकीय और अर्धशासकीय बैंकों की शाखा कार्यालय खोले गए हैं। रविवार को बैंक खुलने के कारण बड़ी संख्या में लाभुक बैंक पहुंचे और केवाईसी कराने के लिए सुबह से ही लंबी कतार में खड़े हो गये.
महतारी वंदन की किस्त आ रही है
महतारी वंदन योजना की पहली किस्त इसी महीने आनी है और केवाईसी समेत सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने की आखिरी तारीख 4 मार्च तय की गई है। महतारी वंदन योजना को लेकर छत्तीसगढ़ की महिलाओं में काफी उत्साह देखा गया। शुरुआत। सभी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक योजना का फॉर्म भरा और अब इसके सभी तकनीकी पहलुओं का भी समाधान किया जा रहा है।
केवाईसी में दिक्कत आ रही थी
Banks opened on Sunday in Pendra of Chhattisgarh: केवाईसी में आ रही दिक्कतों से ग्रामीण इलाकों में कई लोग काफी परेशान थे. कुछ जगहों पर ग्रामीण इलाकों की महिलाएं रात 12:00 बजे से ही बैंकों के बाहर बैठ जाती थीं और सुबह टोकन मिलने के बाद उनकी केवाईसी होती थी. इन सभी समस्याओं को देखते हुए सरकार के इस आदेश से काफी सहूलियत हुई है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS