पेंड्रा । गौरेला से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. हाथियों को देखने जंगल के अंदर गए जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल और उनकी पत्नी श्वेता बंसल हाथी के हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हो गई. जिला अस्पताल में घायल अवस्था में दोनों का उपचार जारी है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल को बिलासपुर रेफर किया गया है.
दरअसल, बीते 3 दिनों से मरवाही वन मंडल के पेंड्रा वनपरिक्षेत्र के अमारू वन बीट में 14 हाथियों का दल आया हुआ था. हाथियों के आने की सूचना पर पुलिस अधीक्षिक परिवार के साथ हाथियों को दिखाने निकले. जंगल में विचरण कर रहे हाथी जब बाहर से नजर नहीं आए तो पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी कुछ पुलिस जवान एवं स्थानीय ग्रामीणों को लेकर जंगल के भीतर हाथियों को देखने जंगल के भीतर जा घुसे.
जंगल में हाथियों के नजदीक ना जाने की हिदायत हाथी निगरानी दल ने पुलिस अधीक्षक को दी, लेकिन पर हिदायत को नजरअंदाज करते हुए हाथियों को नजदीक से देखने की लालसा में हाथियों के करीब जा पहुंचे. इंसान को अपने नजदीक पाकर हाथियों का दल आक्रामक होकर हमलावर हो गया.
अचानक हाथियों के हमलावर होने से पुलिस अधीक्षक अपनी पत्नी को लेकर भागने लगे तभी एक बड़ा नर हाथी उन तक पहुंच गया. एसपी पर हमला कर दिया, लेकिन तभी हाथी निगरानी दल एवं वन कर्मियों ने हो हल्ला मचा कर हाथी को भगा दिया.
इससे बड़ा हादसा होने से टल गया. हालांकि हाथी के हमले से पुलिस अधीक्षक के सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं. प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001