छत्तीसगढ़देश - विदेशस्लाइडर

G20 summit in Chhattisgarh: विदेशी डेलीगेट्स का रायपुर में जमावड़ा, छत्तीसगढ़िया थीम पर सजी सड़कें, जानिए A To Z डिटेल

G20 summit in Chhattisgarh: रविवार से विदेशी प्रतिनिधियों का छत्तीसगढ़ पहुंचना शुरू हो गया है. ये सभी 18-19 सितंबर को रायपुर में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे. रायपुर एयरपोर्ट पर इन विदेशी मेहमानों का स्वागत ठेठ छत्तीसगढ़िया अंदाज में किया गया. छत्तीसगढ़ी लुगरा पहने बालिकाओं ने सभी को तिलक लगाया और छत्तीसगढ़ी गमछा पहनाया. एयरपोर्ट के बाहर गीत गाते और करमा ददरिया नृत्य करते कलाकार नजर आए.

जी20 शिखर बैठक नवा रायपुर में होनी है. इसके लिए सभी सड़कों को छत्तीसगढ़िया थीम पर सजाया गया है. एयरपोर्ट के बाहर छत्तीसगढ़ की बस्तर कला और छत्तीसगढ़ महतारी की कलाकृतियां नजर आ रही हैं. जी20 के बड़े-बड़े वर्ड कटआउट लगाए गए हैं. देशभर में पहचान बनाने वाले छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थलों की इमारतों, सड़कों पर भी बड़ी-बड़ी आकृतियों से सजाया गया है.

विशेष छत्तीसगढ़िया उपहार

18 और 19 सितंबर को जी20 की चौथी फ्रेमवर्क वर्किंग ग्रुप की बैठक में भाग लेने आए दुनिया भर से प्रतिनिधि अपने साथ छत्तीसगढ़ की खूबसूरत यादों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ी संस्कृति के प्रतीक भी लेकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ के प्रतीक इस गिफ्ट पैक में वनोपज से बने विशेष उत्पाद शामिल होंगे. इस वर्ष को संयुक्त राष्ट्र द्वारा बाजरा वर्ष घोषित किया गया है.

विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों को उपहार पैक में प्रदेश में पैदा होने वाले बाजरे से बनी कुकीज़ दी जाएंगी. छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाने वाला शहद देश के सबसे शुद्ध और स्वादिष्ट शहद में से एक माना जाता है. प्रतिनिधियों को छत्तीसगढ़ में उत्पादित एलोवेरा जेल और अश्वगंधा पाउडर उपहार स्वरूप दिया जायेगा.

इसके साथ ही उन्हें प्रतीक चिन्ह के रूप में बस्तर कला का उपहार भी दिया जाएगा। यहां ढोकरा कला से बनी एक प्रतिमा एक फ्रेम में स्थापित है. इस कला का विषय चार आदिवासी लड़कियों के बारे में है. वे एक दूसरे का हाथ पकड़कर डांस कर रहे हैं. इस प्रतिमा के माध्यम से प्रतिनिधियों को बस्तर की सुंदरता और लोक जीवन की समृद्धि की झलक मिल सकेगी.

600 से अधिक पुलिस कर्मियों की ड्यूटी

सभा की सुरक्षा में 12 एएसपी, 25 डीएसपी, 50 इंस्पेक्टर और 600 जवान तैनात किये गये हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि मेहमानों और उनके सुरक्षाकर्मियों को बातचीत करने में कोई दिक्कत न हो, अंग्रेजी की अच्छी जानकारी रखने वाले लोगों को इस टीम में शामिल किया गया है. ये सुरक्षाकर्मी पहली लेयर में रहेंगे. जरूरत पड़ने पर वे प्रतिनिधियों और उनके सुरक्षाकर्मियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे.

भाजपा और कांग्रेस में श्रेय लेने की होड़ मची है

बीजेपी मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा- राज्य में जी-20 शिखर बैठक होने जा रही है क्योंकि देश के पीएम नरेंद्र मोदी को छत्तीसगढ़ से प्यार है, यह उनके प्यार का प्रतीक है. भाजपा के समय में छत्तीसगढ़ में सड़क, पुल, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, ऑडिटोरियम जैसे काम हुए। इसी वजह से बैठक के लिए राज्य का चयन किया गया है.

बीजेपी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जो भी विकास हो रहा है, वह मोदी जी की उदारता के कारण हो रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य बनाने वाली भाजपा ने नई राजधानी बनाई. पूरे राज्य में सड़कों का जाल बिछाया गया. पुल बनाएं, अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम बनाएं, सभागार बनाएं। राज्य को बीमारू राज्य की श्रेणी से हटाकर सबसे तेजी से विकास करने वाले नये राज्य के रूप में स्थापित किया गया.

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा था- पिछले 4 सालों में छत्तीसगढ़ इतना बदल गया है कि जिस छत्तीसगढ़ में देश के दूसरे राज्यों के लोग आने से कतराते थे, क्योंकि वहां नक्सली आतंकवाद है. रमन राज के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी के कैलिपर्स को नापने के लिए न्यूजीलैंड के इंजीनियर छत्तीसगढ़ नहीं आ रहे थे, उन्होंने दिल्ली में नाप लिया था. आज उसी छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होने जा रहा है. जी20 की बैठक होने जा रही है, यह भूपेश सरकार की बड़ी उपलब्धि है.

जी-20 क्या है ?

G20 को ग्रुप ऑफ ट्वेंटी भी कहा जाता है. यह यूरोपीय संघ और 19 देशों का एक अनौपचारिक समूह है. इसके नेता हर साल जी20 शिखर सम्मेलन में इकट्ठा होते हैं और चर्चा करते हैं कि वैश्विक अर्थव्यवस्था को कैसे आगे बढ़ाया जाए। इसका गठन वर्ष 1999 में किया गया था. साथ ही, यह एक मंत्रिस्तरीय मंच है जिसका गठन G7 द्वारा विकसित और विकासशील दोनों अर्थव्यवस्थाओं के सहयोग से किया गया था.

इसीलिए इसका गठन किया गया

प्रारंभ में यह वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंकों के गवर्नरों का एक संगठन हुआ करता था. साल 2008 में दुनिया को भयानक मंदी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद इस संगठन में बदलाव हुए और यह शीर्ष नेताओं के संगठन में तब्दील हो गई. जी-20 में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम शामिल हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button