गिरीश जगत, गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में बड़ा सड़क हादसा हो गया। ओवरलोड दो यात्री बस आपस में भिड़ी गई। बताया जा रहा है कि मोड़ के पास अचानक आए बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों को शिफ्ट करने एंबुलेंस कम पड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10 बजे नेशनल हाइवे 130 सी में पोड़ मुक्तिधाम के मोड़ के पास दो मिनी बस आपस में भिड़ गई। गरियाबंद से राजिम चलने वाले इन दोनों बसों में तय सीट से ज्यादा सवारी थे।
बारिश के कारण सड़क क्लियर नहीं थी, लेकिन सवारी उठाने के आपा धापी में रहने वाले इन बसों के चालक तय लिमिट से ज्यादा स्पीड में वाहन चला रहे थे।
मोड़ के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में परमेश्वरी बस और सामने से आ रही शिवराज बस से भिड़ गई। बस में स्कूल जाने वाले बच्चे भी सवार थे।
इस जोरदार भिडंत में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। एक वाहन चालक समेत 3 की हालत गंभीर बताया जा रहा है।घायलों को पोड़ उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जिला अस्पताल, राजिम व रायपुर तक रेफर किए जा रहे हैं।
घायलों की संख्या बढ़ते जा रही है। मरीजों को शिफ्ट करने एंबुलेंस की संख्या कम पड़ रही है। कई लो ने हालात को देखते हुए निजी वाहनों को तक इस काम में लगाना शुरू कर दिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS