पार्षद रवि साहू।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सड़क निर्माण कार्य में हो रही देरी को लेकर पिता-पुत्र का गुस्सा अपने वार्ड पार्षद पर भड़क उठा। पिता-पुत्र ने मिलकर पार्षद की पिटाई कर दी। इस दौरान पार्षद की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उसे भी पीटा। इसके बाद पार्षद की ओर से सिरगिट्टी थाने में शिकायत दी गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला जांच में रखा है। इसके बाद आगे कार्रवाई होगी।
निर्माण कार्य का जायजा लेने गया था पार्षद
जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी के वार्ड-11 में सीसी रोड निर्माण कार्य का प्रस्ताव दिया गया है। इसे लेकर पार्षद रवि साहू निर्माण कार्य स्थल का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इसी बीच वार्ड में ही रहने वाले सौरभ पांडेय और उसके पिता सुदेश पांडेय वहां पहुंच गए। उन्होंने पार्षद से काम पूरा होने को लेकर पूछताछ की। इस पर पार्षद रवि ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने में 90 दिन लग जाएंगे।
काम में देरी का आरोप लगा पीटा
इसके बाद पार्षद रवि अपने घर लौटने लगा। उसके पीछे-पीछे पिता-पुत्र भी पहुंच गए। आरोप है कि दोनों ने पार्षद से समय पर काम पूरा नहीं कराने को लेकर गालियां देना शुरू कर दिया। पार्षद ने इसका विरोध किया तो पिता-पुत्र ने उनसे मारपीट शुरू कर दी। शोर-गुल सुनकर पार्षद की पत्नी बाहर निकली और बीच-बचाव करने लगी। आरोप है कि पिता-पुत्र ने उसकी भी पिटाई की। इसके बाद घायल पार्षद थाने पहुंचा।