रायपुर एयरपोर्ट पर प्रदेश प्रभारी ओम माथुर का स्वागत करते प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
ख़बर सुनें
विस्तार
छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी बनाए गए ओम माथुर अपने पहले दौरे पर सोमवार को रायपुर पहुंचे हैं। इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर उनका भाजपा अध्यक्ष अरुण साव सहित अन्य नेताओं ने स्वागत किया। नई दिल्ली से रायपुर तक ओम माथुर के साथ शहर दक्षिण के विधायक बृहमोहन भी आए। बताया जा रहा है कि भानुप्रातपपुर उपचुनाव में उम्मीदवार ब्रह्मानंद नेताम मामले में भी वह फीडबैक लेंगे।
रायपुर एयरपोर्ट पर ओम माथुर ने कहा कि, मैं छत्तीसगढ़ की धरती और जनता को प्रणाम करता हूं। कहा कि, छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव को लेकर हम कोई चुनौती नहीं मानते। साल 2016 में उत्तर प्रदेश के चुनाव में हमने ऐसी छोटी-मोटी चुनौतियां बहुत देखी हैं। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर से आएगी। मूल मंत्र पर ओम माथुर ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया कि समय-समय पर आपको जानकारी मिलती रहेगी।
यह भी पढ़ें…Raipur: छत्तीसगढ़ बीजेपी का प्रभारी बनने के बाद ओपी माथुर का पहला दौरा, 21 नवंबर को पहुंचेंगे रायपुर
भाजपा प्रभारी ओम माथुर एयरपोर्ट से सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं। यहां पर स्थानीय नेताओं के साथ उनकी बैठकों का दौर चलेगा। वहीं भाजपा प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम के विरुद्ध बने माहौल के बारे में विस्तार से जानकारी लेंगे। इससे पहले ओम माथुर ने प्रदेश की विभूतियों की मूर्तियों पर माल्यार्पण किया और उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए।
यह भी पढ़ें…भानुप्रतापपुर उपचुनाव: ब्रह्मानंद नेताम पर आरोप से भड़की BJP, कहा- चरित्र हनन कांग्रेस के चरित्र में
दूसरी ओर भाजपा ने ब्रह्मानंद नेताम को फंसाने और साजिश का आरोप लगाया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के मोहन मरकाम के द्वारा ब्रह्मानंद नेताम पर लगाए संगीन आरोप के बाद पार्टी के दो दिग्गज तत्काल दिल्ली पूरे कागज लेकर रवाना हो गए थे। वहां भी उन्होंने भाजपा संगठन को पूरी जानकारी दी है। फिलहाल इस मामले में आगे क्या तय होगा, ये बैठक के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।
यह भी पढ़ें…भानुप्रतापपुर उपचुनाव: BJP प्रत्याशी ब्रह्मानंद पर नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने दिखाई FIR की कॉपी
इस तरह रहेगा ओम माथुर का चार दिवसीय दौरा
ओम माथुर पहले दिन सोमवार को प्रदेश कार्यालय में बैठक करेंगे। इसके बाद अगले दिन ओम माथुर कोर कमेटी, प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा, जिला प्रभारी, सह प्रभारी, जिला अध्यक्ष, संभागीय प्रभारी और प्रदेश महामंत्रियों की बैठक लेंगे। इसके बाद सांसदों और विधायकों से मुलाकात करेंगे। तीसरे दिन बुधवा रको मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, सभी प्रकोष्ठों के संयोजकों और सह संयोजकों से मुलाकात होगी और 24 नवंबर को व्यक्तिगत परिचितों से मुलाकात कर एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होंगे।