कोरबा के मरवाही वन परिक्षेत्र में हाथियों ने दस्तक दी है।
– फोटो : संवाद
विस्तार
मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में एक बार फिर जंगली हाथियों ने दस्तक दी है। दो हाथियों का दल ने कोरबा जिले के पसान परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल में आ धमका। हाथियों ने बीती रात ग्रामीण के घर रखा हुआ लगभग 3 क्विंटल चावल खा गया तो दो ग्रामीणों के घर को ढहा दिया। वहीं, दंतैल हाथी गांव के करीब आने से ग्रामीणों में दहशत है।
दो हाथियों का दल देर रात कोरबा जिले की सीमा से पसान वन परिक्षेत्र से मरवाही वन मंडल के मरवाही वन परिक्षेत्र में आया। एक हाथी दंतैल है, तो दूसरा सामान्य जंगली हाथी है। हाथियों ने मंगलवार देर रात सेमरदर्री के बीजाडांढ़ इलाके के रहने वाले किसानों के घर को नुकसान पहुंचाया। इसमें बीजाडांढ़ के 80 वर्षीय भगवान सिंह के घर की दीवार तोड़कर घर के अंदर रखे लगभग 3 क्विंटल चावल खा गए।
ग्रामीणों के अनुसार घटना के समय बुजुर्ग शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पास के गांव गया हुआ था। जिसके बाद हाथी वहीं से कुछ दूर पर स्थित एक और घर को अपना निशाना बनाया जहा पर रहने वाले 45 वर्षीय देवसिंह अचानक हाथी को अपने घर के नजदीक देखकर वहां से अपनी जान बचाकर भागे। अंधेरा होने की वजह से वह गिरकर घायल भी हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों हाथियों को जंगल में खदेड़ा। जहां हाथी रात में मरवाही की ओर जंगल में चले गए। हालांकि हाथी अभी किस जगह है इसकी जानकारी किसी को नही है। ग्रामीणों की माने तो घटना की जानकारी के बाद भी वन परिक्षेत्र में वन विभाग का कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।