छत्तीसगढ़स्लाइडर

बारातियों से भरी बस पलटी: कई घायल, पांच की हालत गंभीर; बाराद्वारा ठठारी से लौट रहे थे बिलासपुर

विस्तार

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में बुधवार देर रात बारातियों से भरी बस पलट गई। हादसे में कई बाराती घायल हो गए हैं। इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घायलों में पांच की हालत गंभीर है। इनमें से पांच को सिम्स रेफर किया गया है। हादसा मस्तूरी थाना क्षेत्र के पाराघाट टोल प्लाजा के पास हुआ है। हादसे के समय बस में 35 से 40 लोग सवार थे। फिलहाल ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है। 

 

जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर से  बाराद्वार ठठारी से पाली के सिल्ली गांव में बारात गई थी। वहां से सभी लोग बस में बैठकर देर रात लौट रहे थे। अभी वे पाराघाट टोल प्लाजा के पास हाईवे पर पहुंचे थे कि तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना बस के पीछे चल रहे मेटाडोर के चालक ने डायल-112 को दी। इसके बाद पुलिस पहुंची और लोगों की मदद से बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। 

Source link

Show More
Back to top button