Drunken Youth Crushes Dog Head in Raipur: रायपुर के तेलघानी नाका ओवर ब्रिज पर एक शराबी ने कुत्ते की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस घटना का वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में पशु प्रेमी ने गंज थाना प्रभारी से भी शिकायत की है. इसके बाद कुत्ते के शव का पोस्टमॉर्टम भी किया गया.
Drunken Youth Crushes Dog Head in Raipur: आरोपी के खिलाफ धारा 429 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस टीम जांच कर रही है. ओवर ब्रिज से गुजर रहे कुछ युवकों ने इसका वीडियो बना लिया। इस वीडियो में शराबी एक बड़े पत्थर से कुत्ते के सिर पर लगातार वार कर रहा था.
कुत्ते के शव का किया गया पोस्टमॉर्टम
Drunken Youth Crushes Dog Head in Raipur: वीडियो बनाते समय युवक ने शराबी को डांट भी लगाई. हालांकि, युवक के मौके पर पहुंचने से पहले ही कुत्ते की मौत हो चुकी थी।
Drunken Youth Crushes Dog Head in Raipur: घटना के बाद पशु बचाव का काम करने वाली वंचना लाबान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद मृत कुत्ते के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पशु चिकित्सालय भेज दिया गया. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
कुछ दिन पहले प्रिंसिपल पर कुत्ते फेंकने का आरोप लगा था
Drunken Youth Crushes Dog Head in Raipur: 15 दिन पहले राजधानी रायपुर के डिग्री गर्ल्स कॉलेज के प्रिंसिपल पर डॉग के बच्चों को फेंकवाने का आरोप लगा था। पीपल फॉर एनिमल के मेंबर ने इसकी शिकायत भी की थी।
उनका कहना है कि बच्चों को उनकी मां से दूर करने पर चार में से 2 बच्चों की मौत हो गई है। उन्होंने प्रशासन से सख्त सजा देने की मांग की है। इस मामले में पिपल्स फॉर एनिमल्स NGO से जुड़ी किरण आहूजा ने कोतवाली थाने में FIR भी दर्ज कराई है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS