स्लाइडर

अनूपपुर में ‘मौत’ की खदान: MLA फुंदेलाल मार्को समेत कांग्रेसियों ने अपर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, रेत खदान हादसे की न्यायिक जांच की मांग

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में रेत की अवैध उत्खनन जोरों पर है. ठेकेदार लगातार सोन का सीना चीर रहे हैं. इससे नदी में जगह-जगह मौत के गड्ढे हो गए हैं, जिसमें गहराई ज्यादा होने के कारण मासूमों की मौत हो रही है. ऐसे में अब अनूपपुर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. MLA फुंदेलाल सिंह मार्को और कांग्रेसियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

दरअसल, अनूपपुर में होली त्योहार के बीच 2 बड़ी घटनाएं हुई हैं. सोन नदी में शुक्रवार और शनिवार को 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई थी. इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी ने आज अपर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही रेत उत्खनन से हुए गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की मौत की न्यायिक जांच की मांग की है.

शहडोल में गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार: युवती को प्लानिंग के तहत ले गए थे पिकनिक, प्रेमी ने नौकरों के साथ मिलकर किया दुष्कर्म, फिर जहर देकर मार डाला

कांग्रेसियों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा तीन युवकों की सोन नदी में डूबने से मौत के बाद रेत उत्खनन से संबंधित जांच के लिए टीम गठित की गई है. गठित टीम में अनुविभागीय दंडाधिकारी कमलेश पुरी की जांच रिपोर्ट में केजी डेवलपर्स ने 90 मीटर अवैध उत्खनन किया है.

इसके साथ ही कांग्रेस कमेटी ने सवाल दागा है कि कितने रकवे में लीज स्वीकृति हुई और कितने रकवे में अवैध उत्खनन की जांच, खनिज विभाग द्वारा बनाए गए रेत उत्खनन के मिनट बुक की जांच, रेत उत्खनन की गहराई की जांच, पूर्व में खनिज विभाग द्वारा क्या कार्रवाई की गई. जिले में पूर्व में संचालित खनिज नाके किसके आदेश से बंद किए गए थे. इन सभी बिंदुओं को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने न्यायिक जांच की मांग की है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button