रायगढ़. जिले के लैलूंगा क्षेत्र में कांग्रेस नेता (Congress leader murdered ) और उनकी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी का शव उनके ही घर से बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि लूट के बाद हत्या को अंजाम दिया गया है.
कांग्रेस नेता मदन मित्तल (Congress leader Madan Mittal) इलाके के बड़े कारोबारी के रूप में भी जाने जाते हैं. ऐसे में उनकी हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बड़ी संख्या में पुलिस जवान मौके पर तैनात किए गए हैं. फारेंसिक टीम के साथ डॉग स्कॉड को भी मौके पर बुलाया गया है.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सियासी पारा हाई: स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव फिर अचानक दिल्ली रवाना, राजनीतिक कयासों के बीच कह दी ये बड़ी बात
बताया जा रहा है कि दोनों को गला घोंटकर मौत के घाट उतारा गया है. दो दिन पहले ही कांग्रेस नेता मदन मित्तल का मोबाइल भी घर से चोरी हुआ था. इसकी शिकायत भी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी घर के पीछे के दरवाजे के ऊपर लगे रोशनदान को तोड़कर अंदर घुसे थे. इसके बाद लूट की गई और देर रात घटना को अंजाम दिया गया.
हाल में बने थे एल्डरमैन
लैलूंगा क्षेत्र में मदन मित्तल कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे. मदन मित्तल कांग्रेस जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष भी रह चुके थे. जिले में कांग्रेस संगठन में इनकी पकड़ मजबूत मानी जाती रही है.
स्थानीय विधायक समेत अन्य बड़े नेताओं के करीबी भी माने जाते हैं. इसी वजह से कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में एल्डरमैन बनाया था. बताया जा रहा है कि लैलूंगा में इनकी खुद की राइस मिल समेत अन्य बड़े कारोबार है.