छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगदेश - विदेशवीडियोस्लाइडर

Chhattisgarh Weather Rainfall Video: Bilaspur, Korba और Jashpur में झमाझम बारिश, रायपुर, दुर्ग-भिलाई में सुबह से छाए बादल

Chhattisgarh Weather Rainfall Photos Update Bilaspur Korba Raipur Durg Cold Waves Alert: छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज फिर बदल गया है. बिलासपुर में गुरुवार तड़के हुई बारिश और कोहरे से ठंड बढ़ गई है. कोरबा में मंडी में रखा धान भीग गया.

Chhattisgarh Weather Rainfall Photos Update Bilaspur Korba Raipur Durg Cold Waves Alert: जशपुर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट है. कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है.

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश के मध्य भाग में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। बुधवार को रायपुर समेत प्रदेश के विभिन्न इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। बादलों के कारण न्यूनतम तापमान में भी चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

इन शहरों में न्यूनतम तापमान

शहरन्यूनतम तापमानसामान्य से अंतर
रायपुर18.2डिग्री+4 डिग्री
रायपुर, माना16.2 डिग्री+3 डिग्री
बिलासपुर14.8 डिग्री+1 डिग्री
अंबिकापुर8.4 डिग्री0 डिग्री
पेंड्रा10.8 डिग्री0 डिग्री
जगदलपुर15.6 डिग्री+4 डिग्री
दुर्ग16.0 डिग्री+1 डिग्री
राजनांदगांव16.7 डिग्री+3 डिग्री

अंबिकापुर सबसे ठंडा है

बुधवार को अंबिकापुर सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान 8.4 डिग्री दर्ज किया गया. कांकेर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री रहा. प्रदेश में आज न्यूनतम तापमान में कुछ बदलाव होने की संभावना है.

दुर्ग में रात का तापमान 3 डिग्री बढ़ा

दुर्ग जिले में दिन में गर्मी रही. रात का तापमान 3 डिग्री बढ़ गया है। मंगलवार को रात का तापमान 13 डिग्री था, जो बुधवार को बढ़कर 16 डिग्री हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक फिलहाल मौसम इसी तरह बने रहने की उम्मीद है.

बिलासपुर में रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ गया

ठंड के बीच बिलासपुर में रात का तापमान 2 डिग्री बढ़ गया है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 13 डिग्री था, जो बुधवार को बढ़कर 14.8 डिग्री हो गया. दिन का तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया जो औसत तापमान से 1 डिग्री कम था. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में जिले में एक-दो स्थानों पर बारिश की संभावना है.

एमसीबी जिले में स्कूलों का समय बदला गया

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिले में शीतलहर के कारण स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब तीन पालियों में कक्षाएं लगेंगी। पहली पाली सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर 12.45 बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी, जबकि स्कूल एक पाली में सुबह 10.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेंगे. कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है.

सरगुजा संभाग में कड़ाके की ठंड पड़ रही है

सरगुजा संभाग में पिछले 3 दिनों से न्यूनतम तापमान औसत से 3 से 4 डिग्री नीचे है। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा. बलरामपुर में रात का तापमान 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. कोरिया में तापमान 8.6 डिग्री और जशपुर में 10.2 डिग्री रहा.

बुधवार को अधिकतम तापमान इस प्रकार रहा

बुधवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री रहा.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री दर्ज किया गया.
बिलासपुर में अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री रहा.
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री.
अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button